Oppo F31 5G: ओप्पो जल्द ही अपनी F31 सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस सीरीज़ की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज़ के तहत तीन नए हैंडसेट लॉन्च करने वाली है जिन्हें Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G के नाम से पेश किया जा सकता है.
मार्केटिंग में इन तीनों डिवाइस को ‘ड्यूरेबल चैंपियन’ बताया गया है, जिससे पता चलता है कि तीनों डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी काफी अच्छी हो सकती है. आइये ओप्पो एफ31 सीरीज (Oppo F31 5G) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कब और कितने बजे होगी लॉन्च?
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि ओप्पो एफ31 सीरीज (Oppo F31 5G) भारत में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च की जाएगी. कहा जा रहा है कि ये तीनों डिवाइस मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे, जो कि इस साल मार्च में लॉन्च हुए ओप्पो एफ29 सीरीज के अपग्रेड होंगे.
जानें इस फोन के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो एफ31 सीरीज (Oppo F31 5G) को खास डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिल सकती है, जिससे फोन लगभग वाटरप्रूफ हो जाएगा. इस लाइनअप के तीनों स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस होंगे.
साथ ही डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिल सकता है. सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो F31 सीरीज़ में 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल सकता है. इतना ही नहीं, अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप में 7,000mAh की बैटरी हो सकती है.
नए डिवाइस की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो एफ31 सीरीज (Oppo F31 5G) की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं Oppo F31 Pro 5G की कीमत 30,000 रुपये से कम और Oppo F31 Pro+ 5G को 35,000 रुपये से कम में पेश किया जा सकता है. इन नए डिवाइस की कीमत ओप्पो F29 प्रो 5G से काफी मिलती-जुलती लग रही है, जिसकी लॉन्च के समय कीमत 29,999 रुपये थी. हालाँकि, कंपनी ने पिछले लाइनअप में कोई ‘प्रो प्लस’ वेरिएंट पेश नहीं किया था.