Posted inन्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप के आगे झुके पाक पीएम, बोले– ‘बस एक बार मोदी से बात करवा दो…’

Pak-Pm-Bows-Before-Donald-Trump-Says-Just-Let-Me-Talk-To-Modi-Once
Pak PM bows before Donald Trump

Pak PM: पहलगाम हमले के बाद भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान एक बार फिर गिड़गिड़ाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक पीएम (Pak PM) शाहबाज शरीफ एक बार फिर अमेरिका से भारत के साथ जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे लंबित मुद्दों पर बातचीत करने का अनुरोध कर रहे हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि इस कूटनीति में क्या होने वाला है?

ट्रंप के आगे गिड़गिड़ाए Pak PM

Pakistan Pm Shehbaz Sharif

पाकिस्तान के सरकारी टीवी के अनुसार, यह बात सामने आई है कि पाक पीएम (Pak PM) शाहबाज ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रुबियो की भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बारे में राष्ट्रपति ट्रम्प के सकारात्मक बयान दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए अत्यंत उत्साहजनक हैं, जिसे केवल पाकिस्तान और भारत के बीच सार्थक वार्ता शुरू करके ही संभव बनाया जा सकता है।

Also Read…मैच से ठीक पहले घायल हुए करुण नायर, बर्बाद हुआ 8 साल का इंतजार, पहले टेस्ट की प्लेइंग XI से होंगे बाहर?

पीएम मोदी ने Pak PM को दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के पाक पीएम (Pak PM) शाहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे लंबित मुद्दों पर बातचीत करने की अमेरिका से इक्छा व्यक्त की है. यह दावा पाकिस्तान के सरकारी टीवी पीटीवी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में किया गया है.

हालांकि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा।

भारत ने पाकिस्तान को सिखाया सबक

Pm Modi

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले उनकी धार्मिक पहचान तय की गई थी. इनमें से ज़्यादातर लोग पर्यटक थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ़ पाँच रणनीतिक फ़ैसले लिए। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या कम करना शामिल था. इसके बाद जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया।

इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सेना के नौ एयरबेस भी तबाह कर दिए गए।

Also Read…एक और पति बना पत्नी के अवैध संबंधों का शिकार, छुट्टियां मनाने पंहुचा था गांव, बहनोई ने कर दिया काम तमाम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version