Ceasefire: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिका की मध्यस्थता में सीजफायर की घोषणा की गई थी, लेकिन सीजफायर के ऐलान के चार घंटे के बाद ही पाकिस्तानी सेना ने इसे तोड़ते हुए फिर से भारतीय इलाकों में ड्रोन दागने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सीजफायर (Ceasefire) को तोड़ते हुए पाकिस्तान ने एलओसी समेत कई इलाकों में फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….
पाकिस्तान ने किया Ceasefire का उल्लंघन
दरअसल पाकिस्तान ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर सीजफायर (Ceasefire) समझौते का उल्लंघन किया, आपको बता दें, दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद ऐसा किया गया। सूत्रों के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को किसी भी सीजफायर उल्लंघन का पूरी ताकत से जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में अमेरिका का कनेक्शन! पाकिस्तान ने गुप्त तस्वीरों की मदद से रची नरसंहार की साजिश
भारत ने दिया जवाब
पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई भारत द्वारा यह घोषणा किए जाने के कुछ ही समय बाद हुई कि इस्लामाबाद द्वारा युद्धविराम (Ceasefire) वार्ता शुरू किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता हो गया है। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान सरकार ने भी इसकी पुष्टि की। हालांकि श्रीनगर में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई और क्षेत्र में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। राजस्थान के पोखरण और कश्मीर के बारामूला में एक-एक ड्रोन को मार गिराया गया है।
इन इलाकों में की गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना ने अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टरों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तोपखाने से गोलाबारी की। इसके अलावा जम्मू के पलांवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी सीजफायर के उल्लंघन की खबरें सामने आईं है। बारामूला में एक ड्रोन को मार गिराया गया और संदिग्ध मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) देखे गए। बारामूला और श्रीनगर दोनों जगहों पर ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत के ताबड़तोड़ हमलों से घबराया पाकिस्तान, अमेरिका की मदद से लागू हुआ दोनों देशों के बीच सीजफायर