Posted inन्यूज़

भारत के हमले में मरे आतंकियों के परिवार पर पाकिस्तान सरकार मेहबान, अकेले मसूद अजहर को मिला 14 करोड़ का मुआवजा

Masood Azhar Gets Compensation Of Rs 14 Crore
Masood Azhar gets compensation of Rs 14 crore

Masood Azhar: भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकी मौलाना मसूद अजहर के परिवार को खत्म कर दिया. उसे ऐसा झटका लगा कि वो अपनी पूरी जिंदगी में इसे कभी नहीं भूल पाएगा.  हालांकि, पाकिस्तान सरकार उसके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान सरकार आतंकी मौलाना मसूद अजहर पर पैसों की बरसात करने जा रही है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) को सरकारी राहत कोष से कुल 14 करोड़ रुपये देने जा रही है.

क्यों मसूद को मिले 14 करोड़

Masood Azhar

ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दे सकती है. ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर (Masood Azhar) के परिवार के 14 सदस्य मारे गए थे. पाकिस्तान सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. प्रत्येक मृतक के लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. कुल मिलाकर यह राशि 14 करोड़ रुपये होती है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे की घोषणा की है.

Also Read…कटोरा लेकर भीख मांग रही है पाक इंडस्ट्री, भारतीयों से कहा – प्लीज हमारे सीरियल्स देख लो…

ऑपरेशन सिन्दूर ने चखाया मजा

आपको बता दें कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था. भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय बहलपुर पर भी मिसाइलों से हमला किया था. यहां जैश के आतंकी कैंप को ध्वस्त किया गया था. यहां मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों की लाशें पड़ी थीं. भारत के हमले में मसूद अजहर (Masood Azhar) की बहन और बहनोई समेत 14 लोग मारे गए थे.

Masood के परिवार में कौन-कौन हुए अल्लाह के प्यारे

आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि मरने वालों में उसकी बड़ी बहन और बहनोई, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं. क्योंकि मसूद अजहर अब अपने परिवार में अकेला जीवित बचा हुआ व्यक्ति है. ऐसे में वह परिवार के मारे गए 14 सदस्यों में से प्रत्येक के लिए 1 करोड़ रुपये पाने का हकदार है। ऐसे में कुल मुआवजा 14 करोड़ रुपये होता है।

Also Read…इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, स्क्वाड में RCB के 5 सुपरस्टार्स को मिली जगह

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version