Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चली सैन्य झड़प के बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया था। हालांकि, इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन करते हुए भारत पर मिसाइल और ड्रोन दाग दिए थे। जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था। सीजफायर को घोषणा होने के बावजूद लगातार दूसरे दिन यानि रविवार रात को राजस्थान के जैसलमेर, और जम्मू कश्मीर समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में फिर से ब्लैकआउट लागू करना पड़ा। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया क्योंकि पाकिस्तान द्वारा समझौते का उल्लंघन करते हुए फिर से ड्रोन गतिविधियों की खबरें सामने आईं हैं।
राजस्थान, जम्मू- कश्मीर में लागू हुआ ब्लैकआउट
शनिवार को भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर (Ceasefire) का ऐलान किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए भारत पर हमले की कोशिश की थी। इसी के चलते राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में चौथे दिन भी पूरी तरह से ब्लैकआउट जारी रहा। पाकिस्तान सीमा से सटे इस संवेदनशील इलाके में सुरक्षा कारणों से लगातार चौथे दिन भी अंधेरा रखा गया। 11 मई शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ ब्लैकआउट 12 मई सुबह 6:00 बजे तक जारी रहा। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी ब्लैकआउट किया गया। यहाँ भी ड्रोन गतिविधियों की खबरें सामने आईं है।
जैसलमेर समेत इन इलाकों में लागू किया ब्लैकआउट
जैसलमेर के अलावा बाड़मेर में ब्लैकआउट रात 8:00 बजे से शुरू हुआ। वहीं फतेहगढ़ (झिंझिन्याली), बुरटिया, अनूपगढ़ और गंगानगर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी ड्रोन गतिविधियों के चलते एहतियातन ब्लैकआउट लागू किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और प्रशासन की मुस्तैदी के बीच आम जनता भी सहयोग करती नजर आ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि सीमावर्ती इलाकों में ऐसा ब्लैकआउट सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा होता है, जिससे दुश्मन को किसी भी प्रकार की दृश्य सहायता न मिल सके। वहीं राजस्थान से सटे पंजाब जो पाकिस्तान से करीब 500 KM लंबी सीमा साझा करता है, वहां ब्लैकआउट हटा लिया गया है।
यह भी पढ़े: ‘जब पाकिस्तान में ब्लास्ट होता….’ फिर सामने आया सलमान खान का असली चेहरा, पाक से दिखाई दरियादिली