Posted inन्यूज़

‘हम दिल्ली पर जल्द लहराएंगे अपना झंडा’ पाकिस्तान से वायरल हुआ सनसनीखेज VIDEO, ये देश कर रहा है पड़ोसियों की मदद

Pakistan News

Pakistan News : भारत का पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan News) हमेशा अपनी बेकार बातों से बाज नहीं आता हैं। वह इसके लिए कईं बार भारत से मुंह की भी खा चुका है। हालांकि पाकिस्तान को इससे फर्क नहीं पड़ता है और वह बार-बार पाकिस्तान के हिस्से में कश्मीर लेने की कोशिश करता रहता हैं। लेकिन वह बार-बार इसमें विफल भी रहा है। ऐसे में पाकिस्तान से एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें वह एक और बेकार बकवास करता हुआ नजर आ रहा है।

पाकिस्तान से सामने आया है दकियानुसी वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=cp2TAETPUeE

दरअसल शोएब चौधरी नाम के व्यक्ति ने पाकिस्तानी (Pakistan News) यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स बकवास करता हुआ नजर आ रहा है। वह दावा कर रहा है कि जल्द ही पाकिस्तान तुर्की की मदद से भारत पर कब्जा कर लेगा। अब यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में एक शख्स हीर वारिस शाह की तरफ से दावा करते हुए कह रहा है, “हीर वारिस शाह को पढ़िए, उसने लिखा है कि एक दिन भारत यहां राज करेगा लेकिन फिर तुर्की की सेना हमारी मदद करने आएगी और हम दिल्ली जाकर झंडा फहराएंगे। हम पूरी दिल्ली पर राज करेंगे।”

शख्स ने पाकिस्तान को दी सीख

इसके अलावा यह शख्स कहता है कि पाकिस्तान (Pakistan News) में सेना का शासन होना चाहिए। जनरल असीम मुनीर को कमान अपने हाथ में ले लेनी चाहिए और खुद ही सब कुछ तय करना चाहिए। मेरे हिसाब से लोकतंत्र सही नहीं है, इससे पाकिस्तान को नुकसान हो रहा है। जनरल मुशर्रफ का दौर अच्छा था। उन्हें राज करना अच्छे से आता था।

उसके बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ। शोएब चौधरी ने पूछा कि कश्मीर के हालात पर दोनों तरफ से बयान आ रहे हैं। हम इसे कैसे देखते हैं? वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan News) में कश्मीर को सिर्फ एक ही व्यक्ति बचा सकता है और वह हैं इमरान खान।

कश्मीर को लेने की आस देख रहा पाकिस्तान

वह व्यक्ति कहता है कि इमरान खान ने पीएम के तौर पर बेहतरीन काम किया और कोरोना के दौरान भी देश को बचाया। एक अन्य पाकिस्तानी (Pakistan News) ने कहा कि कश्मीर से लेकर फिलिस्तीन तक के मुद्दे पर मुसलमानों को एकता की जरूरत है। अगर एकता नहीं होगी तो मुसलमान वापस चले जाएंगे। इस तरह से न तो कश्मीर पाकिस्तान (Pakistan News) के साथ आ पाएगा और न ही गाजा और फिलिस्तीन इजरायल से छुटकारा पा सकेंगे।

ऐसे में जरूरी है कि इस्लाम के अनुयायी एकजुट हों। एक अन्य व्यक्ति ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम इसे आजाद कराना चाहते हैं। भारत कश्मीर में जुल्म कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हिंदू नहीं इस धर्म को मानते हैं अमिताभ बच्चन, खुद बताई सच्चाई, बोले – ‘हम भगवान को…’

Exit mobile version