Posted inन्यूज़

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ का बड़ा बयान – मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा, हमारे खिलाफ रची जा रही है साज़िश

Pakistan-Pm-Nawaz-Sharifs-Big-Statement-Muslim-Countries-Will-Have-To-Unite-A-Conspiracy-Is-Being-Hatched-Against-Us
Pakistan PM Nawaz Sharif's big statement - Muslim countries will have to unite

Pakistan: मध्य पूर्व में जो कुछ हो रहा है उसकी गूंज अब पाकिस्तान (Pakistan) में भी सुनाई दे रही है. ईरान और इजरायल के बीच शुरू हुआ संघर्ष अब परमाणु हथियारों पर चर्चा करने लगा है और यही वो बिंदु है जिसने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है. पिछले हफ़्ते 13 जून को इसराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. इस बीच आइए आगे जानते हैं पाक पीएम नवाज शरीफ ने क्या कहा?

थर्र-थर्र कांप रहा Pakistan

Pakistan Foreign Minister Khawaja Muhammad Asif

ईरान इस युद्ध में प्रत्यक्ष रूप से शामिल है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) क्यों डरा हुआ है? इस सवाल का जवाब खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया है। उनका कहना है कि अगर इजरायल इसी तरह बेलगाम होता रहा तो ईरान ही नहीं बल्कि हम भी तबाह हो जाएंगे। इस बयान से पता चलता है कि इस्लामाबाद को अपने अस्तित्व की भी चिंता होने लगी है.

Also Read…तीन-तीन सुपर ओवर… फिर भी हार गया नेपाल, क्रिकेट इतिहास में दर्ज हुआ ये मुकाबला

ये देश खुलेआम दुनिया को धमका सकता

आसिफ ने कहा कि इजरायल एकमात्र ऐसा देश है जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय परमाणु संधि, एनपीटी या किसी जवाबदेही का हिस्सा नहीं है। वह बिना किसी निगरानी के खुलेआम दुनिया को धमका सकता है. यानी जहां IAEA जैसी एजेंसियां ​​ईरान पर कड़ी नजर रखती हैं, वहीं इजरायल को बिना किसी नियम, बिना किसी जांच के VIP पास मिला हुआ है। और यही बात पाकिस्तान (Pakistan) को सबसे ज्यादा डराती है क्योंकि उसे पता है कि अगर युद्ध का दायरा बढ़ा तो इजरायल का अगला निशाना कोई और हो सकता है।

Pakistan की सफाई

आसिफ ने हालांकि सूक्ष्म तरीके से दुनिया को बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) भी परमाणु शक्ति है, लेकिन उसने अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है। आसिफ ने कहा है कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए तैयार हैं, लेकिन हम हमेशा अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करते हैं. इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान खुद को संयमित दिखाने की कोशिश कर रहा है।

इजरायल को बना रहा बेकाबू

पाकिस्तानी (Pakistan) मंत्री ने अमेरिका और यूरोप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंध समर्थन इजरायल को बेकाबू बना रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आग सिर्फ मध्य पूर्व में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैल जाएगी। इसका मतलब यह है कि इस्लामाबाद अब ईरान के बाद खुद को दूसरे नंबर पर खड़ा देख रहा है। यही वजह है कि उसका डर तेहरान से कहीं ज़्यादा है।

Also Read…चोपड़ा परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी शख़्स की मौत से मन्नारा और प्रियंका का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version