Posted inन्यूज़

VIDEO: घर में चार बीवियां, फिर भी 72 हूरों की हसरत – देखिए पाक मौलाना की बेहिसाब रंगीनमिज़ाजी

Pakistan Viral Video Despite Having Four Wives In His House, Pakistani Maulana Still Desires 72 Fairies
Pakistan Viral Video Despite having four wives in his house, Pakistani Maulana still desires 72 fairies

Pakistan Viral Video : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं पाकिस्तान की खराब हालत दिख रही है तो कहीं आम लोगों की परेशानियां सामने आ रही हैं।

एक तरफ भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि इस बीच पाकिस्तान से जुड़े वो वीडियो (Pakistan Viral Video) भी वायरल हो रहे हैं जो मजेदार हैं।

पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर हमें तरह-तरह की चीजें देखने को मिलती हैं। एक तरफ भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर लोग सोशल मीडिया (Pakistan Viral Video) पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि इस बीच पाकिस्तान से जुड़े वो वीडियो भी वायरल (Pakistan Viral Video) हो रहे हैं, जो मजेदार हैं।

जो उनकी अजीबोगरीब बातों का नमूना पेश कर रहा है। टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान बैठे मौलाना से एंकर जो सवाल करता है, वो भी कमाल का होता है और उसका जवाब भी कमाल का होता है।

मौलवी ने 72 हूरों को लेकर दिया मजेदार जवाब

एक कार्यक्रम में एक एंकर ने मौलवी से पूछा क्या आपको भी 72 हूरियों की चाहत है? वायरल वीडियो में मौलाना तारिक मसूद को पाकिस्तानी टीवी शो में बैठे देखा जा सकता है।

शो के एंकर उनसे पूछते हैं- ‘क्या आपको भी जन्नत में 72 हूरियों की चाहत है या आपकी 4 बीवियां ही काफी हैं? इतना कहने के बाद वह इस सवाल का जवाब देने से मना कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई कॉमेंट्स के बाढ़

इस मजेदार वीडियो (Pakistan Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @deepika_kajal_f3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। नेटिजन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और लोग इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बौछार हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, यह बेशर्मी की हद है। दूसरे यूजर ने लिखा, आखिर में बंदे ने ना कहते हुए भी हां कह दिया।

दूसरे यूजर ने कहा, कोई बात नहीं अंकल, हम सब आपकी मंशा समझ गए। एक और यूजर ने कमेंट किया, यह बहुत रंगीन है। यह वीडियो (Pakistan Viral Video) इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।

यह भी पढ़ें : BCCI ने कप्तानी सौंपने से किया इनकार, तो नाराज विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट, जानिए क्या है सच्चाई?

Exit mobile version