Pakistani Citizen : पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। अब सभी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों को खोज-खोज कर निकाल रही हैं।
आपको बता दें कि ये पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) भारत में रह रहे अपने परिवारों के साथ रहने आए थे। अब जब इन्हें निकाला जा रहा है तो लोग भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
17 सालों से कश्मीर में ये पाकिस्तानी नागरिक
इस बीच एक खबर सामने आई है कि अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान का एक और शख्स अपने देश लौट रहा है। वह पिछले 17 सालों से कश्मीर में रह रहा था। उसके पास देश का आधार और वोटर आईडी कार्ड भी है।
सभी पाकिस्तानियों के भारत लौटने के फैसले के बाद पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) ओसामा ने कहा कि वह अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान लौट रहा है और उसे यहाँ से जाने का दुःख है।
ओसामा ने भारत का बनाया आधार और राशन
Meet Pakistani national Osama… -He’s a Pakistani citizen
-He is having a Pakistani passport
-He’s living India for the last 17 yearsBut he cast his vote here in India and was preparing for a govt job….🤯 pic.twitter.com/NDibdC3XMK
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 30, 2025
पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) ओसामा ने कहा, ‘मैं अभी ग्रेजुएशन कर रहा हूं। परीक्षा के बाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देना चाहता था। जून में मेरे आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा है। मैं पिछले 17 सालों से यहां रह रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमें कुछ समय दिया जाए। मैंने यहां वोट डाला है, मेरा राशन कार्ड और आधार कार्ड भी है।’
उसने कहा, ‘मैंने यहां 10वीं-12वीं पास की, वोट दिया, राशन कार्ड भी बनवाया। अब अचानक मुझे पाकिस्तान भेजा जा रहा है। तो वहां मेरा क्या होगा?’
भारत में रहकर कर रहा है कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई
पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) ओसामा बैचलर डिग्री कर रहा था और परीक्षा के बाद नौकरी की तलाश में था। लेकिन अब उसे वापस जाना पड़ रहा है। उसने सरकार से कुछ समय देने की गुहार लगाई लेकिन 29 अप्रैल तक उसे कोई राहत नहीं मिली। मीडिया से बात करते हुए ओसामा ने बताया कि वह इस्लामाबाद के रावलपिंडी का रहने वाला है।
पाकिस्तानी युवकर ने कहा कि अचानक लिए गए इस फैसले के बाद उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं और जून में उनकी परीक्षा है। इसलिए फाइनल परीक्षा के बाद वह भारत में ही रहकर इसी क्षेत्र में नौकरी की तलाश करेंगे।
2008 में भारत आया था ओसामा
पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) ओसामा ने कहा कि उसके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है। उसने बताया कि वह 2008 में भारत आया था और 15 दिन के अंदर ही उसने अपना वीजा स्टे करवा लिया था। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लिए मानवता सबसे पहले है।
इस लिहाज से यह बेहद शर्मनाक घटना है। यह हम सभी के लिए बेहद शर्मनाक घटना है। हम सभी कश्मीरी और भारतीय भाई इस घटना की निंदा करते हैं। हम इसके खिलाफ हैं। सरकार को इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हमें समय दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ी की शतकीय पारी गई बेकार, एज फ्रॉड की वजह से लगा 1 साल का बैन