Posted inन्यूज़

कंपनी ने महिलाओं की पैंटी से बनाया अनोखा हेयर क्लिप, कीमत सुनकर चकरा जाएगा दिमाग

Panty-Ribbon-Bow-The-Company-Made-A-Unique-Hair-Clip-From-Womens-Panties-You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Price

Panty Ribbon Bow: फैशन की दुनिया में आए दिन नए-नए और अजीबोगरीब ट्रेंड देखने को मिलते हैं। कभी कपड़ों के डिजाइन से तो कभी एक्सेसरीज़ से लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में जापान की एक कंपनी ने ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है। यह है “पैंटी रिबन बो” (Panty Ribbon Bow) यानी ऐसा हेयर क्लिप जो महिलाओं की पैंटी से बनाया गया है। पहली नजर में यह बिल्कुल सामान्य हेयर एक्सेसरी की तरह दिखता है, लेकिन इसकी असलियत जानने के बाद लोग हैरान रह गए।

कंपनी ने महिलाओं की पेंटी ने बनाया अनोखा हेयर क्लिप

Panty Ribbon Bow

दरअसल, जापानी ब्रांड Genyfax ने इस अनोखे हेयर बो को लॉन्च किया है। यह दिखने में आकर्षक और स्टाइलिश है, जिसे लड़कियां सिर पर हेयर क्लिप के रूप में लगा सकती हैं। खास बात यह है कि इसे बनाने में महिलाओं की पैंटी (Panty Ribbon Bow) का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसे अलग-अलग रंगों में मार्केट में उतारा है, जिनमें काला, गुलाबी और नीला रंग शामिल हैं। देखने में यह किसी सामान्य फैशन एसेसरी जैसा ही लगता है, लेकिन इसके पीछे का कॉन्सेप्ट ही इसे वायरल बना रहा है।

यह भी पढ़ें: ब्रा खरीदने में इस एक्ट्रेस को नहीं आती शर्म, मॉल में जाकर कर दी थी ऐसी हरकत

कितनी है कीमत?

अब बात आती है इसकी कीमत की। कंपनी ने इस हेयर क्लिप (Panty Ribbon Bow) की कीमत रखी है 17,600 येन, जो भारतीय मुद्रा में करीब 9 से 10 हजार रुपये बैठती है। इतने महंगे दाम पर पैंटी से बना हेयर बो खरीदने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे क्रिएटिव आइडिया बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह बिल्कुल बेहूदा और बेकार का फैशन है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर इस प्रोडक्ट (Panty Ribbon Bow) की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि फैशन इंडस्ट्री अब हदें पार कर चुकी है, तो वहीं कुछ ने इसे यूनीक इनोवेशन माना। जापान पहले भी अपने अजीबोगरीब गैजेट्स और प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता रहा है, और यह नया ट्रेंड उसी का हिस्सा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पति विक्की जैन के हाथ में आए 45 टांके, जानें क्या हुआ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version