Posted inन्यूज़

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ भव्य समापन, एक्टर टॉम क्रूज ने समारोह में लगाए चार चांद, मनु-श्रीजेश बनें ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ भव्य समापन, एक्टर टॉम क्रूज ने समारोह में लगाए चार चांद, मनु-श्रीजेश बनें ध्वजवाहक

Paris Olympic 2024 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हुआ खेलों का ‘महाकुंभ’ ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) का रविवार को समापन हो गया. ओलंपिक समापन समारोह आधी रात 12.30 बजे पेरिस स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस समापन समारोह में अमेरिकन आर्टिस्ट बिली इलिश, स्नूप डॉग और रेड हॉट चिली पेपर्स ने प्रस्तुति दी. इतना ही नहीं समापन समारोह में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ भी शामिल हुए. एथलीटों ने प्रतिष्ठित स्टेडियम में तालियों के साथ मार्च किया.

सभी ने समारोह के अंत तक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सीन नदी पर लगभग चार घंटे चले समारोह में पेरिस की स्थापत्य अजूबों और समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया गया.

रविवार को हुआ पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन

समारोह में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ ने भाग लिया, जो स्टेडियम की चोटी से “मिशन इम्पोसिबल” थीम गीत के साथ नीचे उतरे थे. क्रूज़ ने एथलीटों से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया. वहीं जिम्नास्ट साइमन बाइल्स ने ओलंपिक्स में ध्वजारोहण किया और लॉस एंजिल्स जाने वाले अगले कार्यकक्रम की कमान सौंपी. फिर ध्वज को एलए में ट्रैक दिग्गज माइकल जॉनसन को मशाल दी गई. इसे वेनिस बीच में स्केटबोर्डिंग आइकन जैगर ईटन को सौंपी गई.

भारत मशहूर हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश रविवार को हुए ओलंपिक खेलों (Paris Olympic 2024) के समापन समारोह में स्टार खिलाड़ी मनु भाकर के साथ भारतीय दल के ध्वजवाहक रहें.

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने भी की शिरकत

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की थी. आईओए ने बयान में कहा था कि, ‘भारतीय ओलंपिक संघ ने घोषणा की है कि पेरिस ओलिंपिक खेलों के समापन समारोह में ओलंपिक खेलों (Paris Olympic 2024) के समापन समारोह में ओलंपिक खिलाड़ी मनु भाकर के साथ हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश संयुक्त ध्वजवाहक होंगे.’

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि, ‘श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम में ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरे कांस्य पदक में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सबसे पहले यह घोषणा की थी कि पेरिस ओलिंपिक के बाद वह संन्यास ले लेंगे.’4

हॉकी स्टार श्रीजेश और मनु ने पकड़ा था तिरंगा

समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और ओलंपिक का ध्वज लॉस एंजिल्स को दे दिया गया. जो वर्ष 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का अगला मेज़बान है. पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic 2024) मेडल विजेताओं कि बात करें तो इसमें अमेरिका ने 126 पदक जीते जिसमें 40 स्वर्ण, 44 रजत और 42 ब्रॉन्ज़ शामिल हैं. और इसी के साथ वह शीर्ष पर हैं. जबकि चीन 91 मेडल  जिसमें 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़ के साथ दूसरे स्थान पर रहा. पदक जीतने के मामले में जापान तीसरे स्थान पर रहा. जिसमें कुल 45 पदक शामिल हैं. जिनमें 20 स्वर्ण शामिल हैं.

भारत ने कुल मिलकर जीते 6 मेडल

इस ओलंपिक में 114 देश ऐसे हैं जो कोई भी पदक जीते ही अपने वतन चले गए. टोक्यो में अमेरिका 39 गोल्ड के साथ टॉप पर था जबकि चीन 38 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर था. पेरिस ओलंपिक के मेडल मेडल में इस समय भारत 71वें स्थान पर है. तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत सात मेडल जिसमें एक गोल्ड के साथ मेडल पर 48वें स्थान पर था.

ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के दौरान कुश्ती के फाइनल में महिला पहलवान विनेश फोगाट के मैच के कुछ घंटे पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण बाहर कर दी गई. उन्हें कोई पदक नहीं दिया गया. इस मामले में उनकी अपील अभी बाकी है. अगर पक्ष में फ़ैसला आया तो भारत के सात पदक हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय -अभिषेक की जिंदगी को लोगों ने बनाया तमाशा, झूठे तलाक के नाम पर बच्चन फैमिली की उछाली जा रही इज्जत…..

Exit mobile version