Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो चुका है। इस ओलपिंक में कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत के भी कई खिलाड़ी इस ओलंपिक में जीत की उम्मीद से पहुंच चुके है। इस प्रतियोगिता में भारत अभी तक दो मेडल जीतने में भी कामयाब रहा है। पूरी दुनिया के खेल प्रेमी इस ओलंपिक का खूब आनंद ले रहे हैं। लेकिन इसी बीच खेल के इस महाकुंभ से एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस ओलंपिक में अब कोरोना की एंट्री हो गई है। आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, आईए जानते हैं
कोरोना की चपेट में आया ये एथलीट
ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के दौरान एक एथलीट के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण हर कोई परेशान है। इस खबर के कारण अब खिलाड़ी पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। आपको बता दें की ब्रिटेन के तैरान एडम पीटी ने 28 जुलाई को 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में सिल्वर पदक जीता था। एडम की इस जीत से उनका पूरा खेमा खुश था लेकिन अचानक 29 जुलाई को पता चला की वो कोरोना की चपेट में हैं।
ये जानकारी मिलते ही ए़डम के संपर्क में आए सभी लोग परेशान हो गए और सभी को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई। मेडल जीतने बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडम अमेरिका के निक फिंक के साथ शामिल हुए थे। साथ ही वो इस मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने वाले इटली के निकोलो मार्टिनेंगी के साथ भी संपर्क में आए थे।
तबीयत खराब होने पर भी खेला फाइनल
ब्रिटिश तैराकी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि, एडम पीटी रविवार से ही स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना वो फाइनल मैच (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने के लिए उतर गए थे। इस दौरान उन्हें कई अन्य खिलाडि़यों के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया था। फाइनल खत्म होने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और सोमवार को जब टीम ने कोरोना टेस्ट किया तो सभी हैरान हो गए
क्योंकि टेस्ट में एडम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के तैराकी दल की ओर से कहा गया है कि हम जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि एडम के संपर्क में आने के बाद उन्होंने फिंक का कोरोना टेस्ट करवाया है या नहीं।
कोविड को लेकर नहीं है कोई नियम
कोविड के दौर में हर छोटे आयोजनों में इसको लेकर पहले से ही नियम बना दिए जाते थे। 2021 में जब जापान के तोक्यों में ओलंपिक का आयोजन हुआ था तो वहां पर भी कोविड को लेकर सख्त नियम बनाए गए थे साथ ही वहां पर सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले गए थे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में कोविड 19 को लेकर कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। उधर ब्रिटेन के अधिकारियों का मानना है कि पीटी जल्द ही ठीक हो जाएंगे और आने वाले कुछ दिनों में होने वाले दूसरे ईवेंट में हिस्सा जरूर लेंगे।
कोचिंग सेंटर हुआ सील, तो विकास दिव्यकीर्ति का सरकार पर फूटा गुस्सा, उठाया ये बड़ा कदम