Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. 27 निर्दोष हिंदुओं की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं. इस (Terror Attack) में 20 लोग घायल हैं. लश्कर-ए-तैयबा के एक विंग टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है.
मेरे पति को मार दिया
इस वीडियो को देखकर लोग सहम गए हैं. माताओं-बहनों की चीखें दिल दहला देने वाली हैं. जब भारतीय सेना लोगों की मदद के लिए पहुंची तो वे बहुत डर गए और उन्हें लगा कि ये आतंकवादी हैं जो उन्हें फिर से मारने आए हैं. यह देख घबराए बच्चे भी चीखने लगे. यह दृश्य काफी भयावह है. अपने बच्चे के साथ रोती हुई महिला सेना से कह रही है कि उसने ‘मेरे पति को मार डाला.
भारतीय सेना पूरी हिम्मत के साथ कह रही है कि हम सैनिक हैं, हम कुछ नहीं करेंगे, बैठ जाओ, हम आपकी सुरक्षा के लिए आए हैं. सैनिकों के बार-बार अनुरोध के बावजूद वहां के लोग डरे हुए हैं. सैनिक महिलाओं और बच्चों से पूछ रहे हैं कि तुम कहां से आए हो. इस (Terror Attack) भयावह दृश्य ने लोगों को अंदर से हिला दिया है.’
J&K : टेरर अटैक से बचकर जब पर्यटक पहलगाम की तरफ भाग रहे थे, तब भारतीय सेना को देखकर एक महिला डर गई।
महिला पर्यटक बोली– मेरे बच्चे को मत मारना। तब एक जवान ने कहा– डरो नहीं, हम फौजी हैं, आपकी सेफ्टी के लिए आए हैं, हम इंडियन आर्मी हैं, बैठो… pic.twitter.com/Hcb5ndG6Pf
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 23, 2025
Also Read… LSG vs DC: राहुल – पोरेल के सामने बेदम हुई लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से चटाई धूल
‘प्लीज मेरे बेटे को नहीं मारना’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पापा-पापा चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है. जब सेना के कुछ जवान पर्यटकों की देखभाल करने जा रहे होते हैं, तो एक महिला उन्हें देखकर चिल्लाने लगती है. वह हाथ जोड़कर कहने लगती है, ‘प्लीज मेरे बेटे को मत मारो’ इस दौरान सुरक्षाकर्मी उसे पानी पिलाते हैं. उन्हें उसे बताना पड़ता है कि वे सेना से हैं. वे उसकी मदद करने आए हैं. वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.
राहुल ने की शाह से बात
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही श्रीनगर में मौजूद हैं। शाह आज पहलगाम का दौरा कर सकते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सुबह-सुबह अमित शाह से फोन पर बात की है. अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई समेत कई देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा हमला है. 2019 के पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
Also Read… ‘यहां हमेशा ऐसा ही होता…..’ ऋषभ पंत ने टॉस पर फोड़ा दिल्ली से मिली शर्मानक हार का ठीकरा