Posted inन्यूज़

‘जम्मू-कश्मीर वाले निर्दोष हैं..’ पहलगाम हमले को लेकर मुस्लिमों के सपोर्ट में आया इन्फ्लुएंसर, वायरल हुआ VIDEO

People-Of-Jammu-And-Kashmir-Are-Innocent-Influencer-Came-In-Support-Of-Muslims-Regarding-Pahalgam-Attack
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम कस्बे के पास ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 28 लोग मारे गए. मरने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे. 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में यह सबसे बड़ा हमला है.

हर शख्स के मन में एक सवाल आखिर हिंदू ही क्यों? कुछ महान इन्फ्लुएंसर हैं जिन्होंने खुलेआम मुसलमानों का समर्थन किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा शेयर हो रही है.

इन्फ्लुएंसर ने कह दी बड़ी बात

आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में सबसे पहले उसने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो बहुत गलत था और सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाया गया. और उस व्यक्ति ने यह भी कहा कि जो कुछ भी हुआ वह पाकिस्तान के कारण हुआ, वास्तव में, पाकिस्तान ने इस हमले को स्वीकार भी किया है.

Also Read… टी20 टीम से बाहर हुए ऋषभ-संजू! इस नए विकेटकीपर ने जबरदस्त प्रदर्शन से BCCI को किया मजबूर

प्लीज मुसलमानों से नफरत मत करो

लेकिन इस भाई ने मुसलमानों का पूरा समर्थन करते हुए आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर वाले बिलकुल निर्दोष हैं. अपने देश के मुसलमान भाइयों से बिल्कुल भी नफरत मत करो क्योंकि भारत में पहले भी कई मुंबई हमले हो चुके हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि सिर्फ हिंदुओं को ही निशाना बनाया गया है और उसने आगे ये भी कहा कि अगर भारत में रहने वाले मुसलमानों को हिंदुओं के खिलाफ खड़ा किया गया और हिंदू-मुसलमान आपस में लड़े तो यह देश बर्बाद हो जाएगा। अ

गर आप अपने देश के मुसलमानों से लड़ रहे हैं तो उनके मिशन को सफल बनाइए और अंत में उन्होंने कहा कि कृपया मुसलमानों से नफरत करना बंद करें और एकinf साथ रहें।

लोगों ने किए लगातार कमेंट

Users Comment

 

इस इन्फ्लुएंसर के X पर वीडियो शेयर करने के बाद लोगों ने लगातार कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूज़र्स ने लिखा – ये वो आतंकवादियों से कम नहीं है. दूसरे ने लिखा- बंगाल में हिन्दू मारे जा रहे वो मुस्लिम कहाँ के हैं? तीसरे ने लिखा- इसको पहलगाम भेजो, अन्य ने लिखा- इसको पाकिस्तान भेजो. हिन्दुओं के साथ इतना ही नहीं वे लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता इन आतंकियों ने दिखाई है, उससे पूरा देश गुस्से में है। आतंकियों ने सबसे पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो पुष्टि करने के लिए आतंकियों ने कई पर्यटकों की पैंट उतरवाकर पूछा कि वे गैर-मुस्लिम हैं या नहीं।

Also Read… “हिन्दुओं के साथ ऐसा क्यों?” – पहलगाम अटैक पर फूटा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

Exit mobile version