Posted inन्यूज़

भोले की सेवा में शामिल हुआ रावण, श्रद्धा का अनोखा नजारा देख लोग हुए हैरान

Kanwar Yatra

Kanwar Yatra: सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान कई शिव भक्त कांवड़ (Kanwar Yatra) लेकर भोले बाबा के दर पर जा रहे है। कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग बड़ी श्रद्धा के साथ कांवड़ लेकर जा रहे हैं। कांवड़ यात्रियों की कई कहानियां पढ़ने को मिल रही है। इसी बीच एक कांवड़ यात्री काफी फेमस हो गया है। वह अपने विशेष भेष के चलते काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

रावण का भेष बनाकर कांवड़ निकाल रहा शिव भक्त

दरअसल यूपी के मुजफ्फरनगर में एक कांवड़ यात्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने रावण के भेष में कांवड़ यात्रा में शामिल होने का मन बनाया है। उनका कहना है कि रावण शिव का सबसे बड़ा भक्त था और इसी भक्ति के चलते मैं भी रावण के वेश में कावड़ (Kanwar Yatra) लेकर आया हूं। यूपी के निवासी मूलचंद हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी से जल लेकर पैदल ही दिल्ली आ रहे है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति रावण का वेश धारण कर जल लाता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में शामिल हुए त्यागी का कहना है कि मैं दशानन रावण हूं। रावण भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त था। इसलिए मैं रावण का वेश धारण कर हरि की पौड़ी से जल ला रहा हूं। मुजफ्फरनगर में त्यागी ने बताया कि उनके इस रूप को सभी समुदायों का प्यार मिल रहा है। कावड़िया मूलचंद त्यागी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह रावण के वेश में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बोल बम का जयकारा भी लगा रहे हैं।

रास्तेभर में लोगों से मिल रहा त्यागी को प्यार

मूलचंद त्यागी भी लोगों से मिल रहे प्यार से काफी खुश नजर आ रहे हैं। दिल्ली के मूलचंद त्यागी बुराड़ी आकर जल चढ़ाएंगे। इन दिनों वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक उनके नाम और उनके पहनावे की खूब चर्चा हो रही है। वह पूरे रास्ते इसी ड्रेस में जाएंगे और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

यह भी पढ़ें : किसी ने मां को व्हीलचेयर पर बैठाया, तो कोई पति को कंधे पर टांग 100 किलोमीटर चली, कांवड़ 2025 की ये कहानियां रुला देंगी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version