Only Fans : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो की बाढ़ सी आ जाती है। जिन्हें देखकर लगता है कि लोग पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसी ही एक पीएचडी स्कॉलर हैं। जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है और एडल्ट वीडियो बनाने लगी हैं। मशहूर यूट्यूबर और ओनलीफैंस स्टार अमेरिका में रहने वाली 26 वर्षीय मॉडल ज़ारा डार एक मशहूर यूट्यूबर और ओनलीफैंस (Only Fans) स्टार हैं। जिन्होंने इस समय अपने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी सफलता हासिल की है।
ज़ारा डार ने Only Fans से कमाए करोड़ों रुपए
ज़ारा डार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। इसकी वजह यह है कि ज़ारा डार ने कुछ दिनों पहले अपने यूट्यूब अकाउंट का सहारा लेते हुए बताया था कि वह अपनी पीएचडी छोड़कर ओनलीफैंस (Only Fans) पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अपने करियर में पहले से ही सफल होने के बाद भी ऐसे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना हैरान करने वाला है।
ज़ारा ने साझा की सफलता की कहानी
खास तौर पर वह लोग जो अपने सफल भविष्य के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वैसे भी भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करना सौभाग्य की बात है। मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज़ारा डार ने हाल ही में अपने ओनलीफैंस (Only Fans) के सफर को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया। ज़ारा का कहना है कि उन्होंने अपनी रचनात्मक स्वतंत्रता और वित्तीय आत्मनिर्भरता के लिए इस प्लेटफ़ॉर्म को चुना।
ज़ारा डार ने OnlyFans पर कैसे कमाए लाखों
ज़ारा डार ने OnlyFans (Only Fans) पर अपने कंटेंट को एक्सक्लूसिव बनाया, जिसमें उनकी फ़ोटोग्राफ़ी, वीडियो और व्यक्तिगत अपडेट शामिल हैं। उन्होंने अपने फ़ॉलोअर्स के साथ बातचीत और संवाद को भी एक ख़ास अनुभव बनाया। अपने चार्ज किए गए सब्सक्रिप्शन प्लान और लाखों फ़ॉलोअर्स की वजह से उनकी कमाई तेज़ी से बढ़ी। ज़ारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं। जिससे ना सिर्फ़ उनकी लाइफ़स्टाइल मेंटेन हो रही है, बल्कि उनके सपने भी पूरे हो रहे हैं।
क्या है Only Fans प्लेटफॉर्म?
OnlyFans (Only Fans) एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। जहाँ क्रिएटर अपने कंटेंट को सीधे अपने फ़ॉलोअर्स तक पहुँचा सकते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर फ़ोटो, वीडियो और अन्य एक्सक्लूसिव कंटेंट पोस्ट किए जाते हैं। जिन्हें देखने के लिए फ़ॉलोअर्स को एक निश्चित राशि सब्सक्राइब करनी होती है। यह एक तरह का एडल्ट साइड है।
जहाँ लोग ऑनलाइन पोर्न देखना पसंद करते हैं। हालाँकि इसे अक्सर एडल्ट कंटेंट के लिए पहचाना जाता है। लेकिन फ़िटनेस ट्रेनर, शेफ़, संगीतकार और अन्य कलाकार भी इस प्लेटफ़ॉर्म (Only Fans) पर अपना कंटेंट शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी, बल्ला उठाने लायक भी हड्डियों में नहीं बची है ताकत