Posted inन्यूज़

कनाडा में पीएम मोदी का हुआ खुला अपमान, पहले मंच पर बुलाया, फिर किया दरकिनार

Pm-Modi-Was-Openly-Insulted-In-Canada-First-Called-On-Stage-Then-Sidelined

PM Modi: कनाडा के कानेनास्किस में इस बार G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचे है। आपको बता दें, दुनिया के सबसे विकसित देशों का G7 जमावड़ा है। भारत, भले ही इसका औपचारिक सदस्य नहीं है। लेकिन कम इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) का खुलेआम अपमान हो गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामल…..

कनाडा में PM Modi का अपमान

Pm Modi

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इन दिनों कनाडा में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे है। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें, ग्रुप फोटोज के दौरान पीएम मोदी को दूसरी लाइन में खड़ा किया गया है। जिसके बाद कही लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का अपमान किया गया है। लेकिन असल में इसके मायने अलग है।

यह भी पढ़े: ‘भारत से लेंगे 1971 का बदला और कश्मीर भी….’ अमेरिका में बौखलाए पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत को दी धमकी

इस वजह से PM Modi को खड़ा किया गया पीछे

आपको बता दें, G7 जैसे बड़े मंचों पर गैर-सदस्य देशों (जैसे भारत) को अक्सर अग्रिम पंक्ति में नहीं रखा जाता। मेजबान देश (कनाडा) और G7 सदस्यों के नेता ऊपर पंक्ति में रहते हैं, जबकि अतिथि देश के नेता अपेक्षाकृत पीछे की पंक्ति में खड़े होते हैं। भारत G7 का औपचारिक रूप से सदस्य नहीं है। और यही कारण है कि मोदी (PM Modi) दूसरी पंक्ति में दिखे यह उनका अपमान नहीं है।

G7 में भारत का जलवा

G7 समेट के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की मौजूदगी को भारत की आर्थिक ताकत और वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा – “प्रधानमंत्री मोदी की G7 में मौजूदगी पूरी तरह स्वाभाविक है। वे 2018 से हर बार इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। ये भारत की अर्थव्यवस्था, तकनीकी क्षमता और वैश्विक भूमिका को दर्शाता है.”कार्नी ने अपने और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक को “महत्वपूर्ण और ईमानदार संवाद” करार दिया। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश एक-दूसरे की संप्रभुता और विश्वास के आधार पर रिश्तों को फिर से मज़बूती से खड़ा करेंगे।

यह भी पढ़ें: “मैं 19 की थी, और तब 3 बार…” – युजवेंद्र चहल और RJ महवश की अफवाहों के बीच खुला पुराना प्यार का चैप्टर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version