Posted inन्यूज़

सिंधु से नहीं सींचेंगे अब दुश्मन के खेत, लाल किले से PM मोदी का पाकिस्तान को करारा संदेश!

We-Will-No-Longer-Irrigate-Enemy-Fields-From-Indus-Pm-Modis-Strong-Message-To-Pakistan-From-The-Red-Fort

PM Modi: 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सीधा और सख्त संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”, अब भारत का पानी केवल भारतवासियों के लिए होगा, दुश्मन के खेतों को सिंधु नदी से पानी देने का समय समाप्त हो चुका है।

सिंधु से नहीं सीचेंगे अब दुश्मन के खेत

Pm Modi

लाल किले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जोर देकर कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हक का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है, हिंदुस्तान के किसानों का है।

आगे उन्होंने कहा कि जो देश भारत के खिलाफ आतंक फैलाने, सीमा पर तनाव बढ़ाने और हमारे जवानों को निशाना बनाने का काम करता है, उसे हमारे संसाधनों से कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी की हर बूंद का इस्तेमाल अब देश के भीतर किया जाएगा, ताकि गांव-गांव और खेत-खेत खुशहाल हों।

यह भी पढ़ें: लाल किले से पीएम मोदी की 10 बड़ी घोषणाएं, स्वतंत्रता दिवस पर देशवाशियों को दिए खास तोहफे

पाकिस्तान की उड़ी है नींद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है। वहां हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अगर दुश्मनों ने ऐसी कोशिशें जारी रखीं, तो हमारी सेना अपनी शर्तों, समय और लक्ष्य के अनुसार जवाब देगी।” उन्होंने दोहराया कि अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

पीएम मोदी (PM Modi) ने खुलासा किया कि सरकार ने अपने सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी है। उन्हें रणनीति बनाने, लक्ष्य तय करने और समय निर्धारित करने का अधिकार है। हमारे सुरक्षा बलों ने हाल में जो कार्रवाई की, वैसी मिसाल कई दशकों से नहीं देखी गई। उन्होंने दुश्मन के इलाके में सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक घुसकर आतंकवादी ठिकानों को धूल में मिला दिया।

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ का मौका…और KBC के इस खिलाड़ी ने गंवा दिया सुनहरा चांस, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version