Conversion In Kushinagar: इन दिनों धर्मांतरण के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं। छांगुर बाबा के केस के बाद पुलिस ने जोरदार कार्रवाई करते हुए एक और गैंग का पर्दाफाश किया है। यूपी के ही कुशीनगर में धर्मांतरण (Conversion In Kushinagar) का मामला सामने आया है। यहाँ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
कुशीनगर में धर्मांतरण के 4 आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर के रामकोला थाना पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो नाबालिग हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर और उनका धर्म परिवर्तन (Conversion In Kushinagar) कराकर उनका यौन शोषण करते थे । इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर मुम्बई भेजा
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसी गांव के अरमान पुत्र अमरुद्दीन और उसके साथी हमदम पुत्र जैनुद्दीन निवासी रामबर ने शादी (Conversion In Kushinagar) का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। इससे पहले भी रामकोला थाने में एक अन्य मामले में तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीनों को महाराष्ट्र के मुंबई से बरामद किया था।
तीन मुस्लिम युवक और एक महिला इस ग्रुप में शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में अरमान, अरबाज, इकरामुल और जैरुन्निशा शामिल हैं। रामकोला पुलिस टीम ने बताया कि 23 वर्षीय अरमान अली, 20 वर्षीय अरबाज, 28 वर्षीय इकरामुल हक थाना कसया और महिला अभियुक्त 42 वर्षीय जैरुन्निशा निवासी रामबर बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, जैरुन्निशा ने पहले लड़कियों को दोस्ती और झूठे वादों के जरिए बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया। फिर उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया गया।
धर्मांतरण के बाद मुंबई भेजी गई 3 हिंदू लड़कियां
धर्मांतरण के बाद तीन हिंदू लड़कियों को मुंबई भेजा गया जिन्हें पुलिस ने समय रहते मुंबई से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की शुरुआती जाँच में पता चला है कि धर्मांतरण (Conversion In Kushinagar) के बाद इन लड़कियों का यौन शोषण भी किया जाता था और उन्हें जबरन वेश्यावृत्ति में धकेला जाता था। गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है। यह भी आशंका है कि इस गिरोह के तार अन्य धर्मांतरण गिरोहों से भी जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस को गैंग में अन्य शामिल लोगों की तलाश
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। धर्मांतरण और मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच (Conversion In Kushinagar) के लिए सीओ खड्डा उमेश कुमार भट्ट और रामकोला एसएचओ राजप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी।
यह भी पढ़ें : 1 लाख लो और हिन्दू धर्म छोड़ों….., केरल में कथित धर्मांतरण का VIDEO हुआ वायरल, मचा हड़कंप