Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: ख़राब प्रदर्शन आलोचना झेल रहे पृथ्वी शॉ का छलका दर्द पोस्ट लिख कही ये बात

पृथ्वी साव

ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाडी पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके बाद भारत में उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. वही पृथ्वी शॉ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने आलोचकों को जवाब दिया है, उन्होंने कहा आप वो कर सकते है जो लोग नहीं कर सकते. बता दे शॉ सीरिज की दोनों पारियों में नाकाम रहे है

पृथ्वी शॉ ने अपने आलोचकों को दिया जबाब

भारतीय बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट परियों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा करें वाले पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जहां शॉ दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पायें. बात दें एडिलेड के मैदान में खेली जा रही टेस्ट सीरिज की दूसरी पारी में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के टेस्ट के इतिहास में सबसे  खराब प्रदर्शन रहा, जहा टीम इंडिया ने दूसरी पारी में महज 36 रन के साथ 9 विकेट गवां दिए थे.

दूसरी पारी में महज 4 रन से हो गये थे आउट

गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच में शॉ ने पहली पारी में जीरो रन से नक्आउट हुए थे, वही दूसरी पारी में उन्होंने महज 4 रन ही बना पाए थे. जिसके बाद भारत में उनके ख़राब प्रदर्शन के चलते जमकर कर आलोचना की जा रही है. जिसके बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए  शॉ ने अपने आलोचकों को जवाब में कहा, ”कभी-कभी जब लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं तो समझ लीजिए की आप वो कर सकते हैं लेकिन वो लोग नहीं कर सकते.”

पृथ्वी शॉ दोनों परियों में एक तरह से हुए आउट

शॉ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे डी नाईट टेस्ट मैच में एक ही तरह से आउट हो गये थे. दोनों पारियों में समान बात यह रही थी कि शॉ एक ही स्टाईल में आउट  हो गये थे,  इनस्विंगर पर बल्ले और पैड के बीच गैप हो जाने की वजह से मैच से बाहर हो गये थे. वही पहली पारी में मिशेन स्टार्क और दूसरी पारी में पैट कमिंस द्वारा आउट किये गये थे.

सीरीज की शुरू होने से पहले ही सुनील गवास्कर ने शॉ को अपने राय दी थी, उन्होंने कहा था कि,  से उन्हें अपने डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है. जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने भी उनकी गलतियों में सुधार लाने की बात कही थी.

 

 

ये भी पढ़े:

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए तैयार कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज, ये है इनके नाम |

मुन्नाभाई एमबीबीएस की ये हिरोइन क्यों हो गयी गायब, अब दिखती हैं ऐसी |

बाबा का ढाबा वाले बाबा ने खोला नया रेस्टोरेंट, यूट्यूबर गौरव वासन को किया आमंत्रित, देखे फ़ोटो |

गोविंदा ने प्रेमिका से छुपायी थी शादी की बात, इस शख्स की वजह से जुदा होना पड़ा सच्चा प्यार से |

साल 2020 में कोरोना काल में बॉलीवुड की ये अभिनेत्रीयां हुई प्रेंग्नेट |

Exit mobile version