बीते कई दिन से सिंघु बार्डर पर किसान कड़ाके की ठंड में आंदौलन कर रहे है. वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अब मैदान में आ चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में आज गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मीटिंग की है, साथ ही राहुल ने इस कानून के खिलाफ 2 करोड़ लोगों का हस्ताक्षर का ज्ञापन राष्ट्रपति के समक्ष पेश किया है.
राहुल गाँधी : कृषि कानून वापस लो
राहुल गाँधी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी से मुलाकात करने बाद प्रेस कांफ्रेस में मुलाकात की चर्चा करते हुए कहा,”ये कानून कृषि विरोधी है. देश ने देखा है कि किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़े हुए हैं, मैं पीएम को बताना चाहता हूं कि ये किसान तब तक घर वापस नहीं जाने वाले हैं, जब तक इन कृषि कानूनों को रद नहीं किया जाता.विपक्षी दल किसानों और मजदूरों के साथ खड़े हैं. किसान हो, मजदूर हो या मोहन भागवत ही क्यों ना हों, जो भी उनके खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा.
बता दें इससे पहले उनकी बहन प्रियंका बाड्रा को हिरासत में लिया गया था. पुलिस प्रियंका के साथ उनके समर्थको को मंदिर मार्ग स्टेशन लेकर गयी थी, हालाँकि 12:35 पर प्रियंका समेत कई कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया गया है. मालूम हो मार्च के लिए दिल्ली पुलिस ने राहुल गाँधी को इजाजत नहीं थी, जिसके बाद राष्ट्रपति से मिलने के लिए कांग्रेस के तीन नेताओं को अनुमति दी गयी थी. राहुल गाँधी राष्ट्रपति से मिल चुके है.
#WATCH | There is no democracy in India. It can be in your imagination, but not in reality: Congress leader Rahul Gandhi on Delhi Police taking party leaders into custody during their march to Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/7oYfUDEkEM
— ANI (@ANI) December 24, 2020
में एडवांस में बोलता हूँ- राहुल गाँधी
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गाँधी कहते हुए नजर आये, ”मैं एडवांस में चीज बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुकसान होने जा रहा है. उस समय किसी ने बात नहीं सुनी. आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मजदूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मजदूर घर चले जाएंगे.”
मोदी राज में चीन ने हड़पी भारत की जमीन- राहुल गाँधी
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, प्रधनमंत्री उसके बारे में कुछ क्यों नहीं कहते? आप सिस्टम को तोड़ रहे हैं, किसान,मजदूर को मार रहे हैं और बाहर से ताकतें देख रही हैं और कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को कमजोर कर रहे हैं, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं.” जिसेक साथ बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, देश को केवल 3-4 लोग ही चला रहे है.