Posted inन्यूज़

‘दिल से सॉरी, हम नहीं….’ रणवीर इलाहाबादिया पर उमड़ा पाकिस्तान प्रेम, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मांगी पड़ोसी देश से माफ़ी

Ranveer-Allahabadias-Love-For-Pakistan-Overflows-He-Apologizes-To-The-Neighbouring-Country-By-Posting-On-Social-Media

Ranveer Allahabadia: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का विवादों से पुराना नाता है। एक बार फिर वह विवादों से घिर गए हैं। हाल ही में रणवीर (Ranveer Allahabadia) ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उनका पाकिस्तान प्रेम नजर आ रहा है। हालांकि, भारी आलोचना के कारण कुछ समय बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। लेकिन आलोचनाओं का आना बंद नहीं हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…..

Ranveer Allahabadia ने पाकिस्तानियों ने मांगी माफी

Ranveer Allahabadia

दरअसल, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) ने बीते दिन शनिवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनके मन में पाकिस्तानियों के लिए कोई नफरत नहीं है और अगर पड़ोसी देश के लोगों को लगता है कि भारतीय नफरत फैला रहे हैं तो वह दिल से माफी मांगते है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे इस पोस्ट के लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह, मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हममें से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते है, तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते है।’

यह भी पढ़ें: ‘जब पाकिस्तान में ब्लास्ट होता….’ फिर सामने आया सलमान खान का असली चेहरा, पाक से दिखाई दरियादिली

पाकिस्तानी के दिल में शांति और समृद्धि के सपने

रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahabadia) ने आगे लिखा ‘लेकिन आपका देश सरकार नहीं चलाती। यह आपकी सेना और आपकी सीक्रेट सर्विस (आईएसआई) चलाती है। औसत पाकिस्तानी इन दोनों चीजों से बहुत अलग है। औसत पाकिस्तानी के दिल में शांति और समृद्धि के सपने होते है। इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है।’

आतंकवाद को खत्म करना चाहता है भारत- रणवीर

रणवीर (Ranveer Allahabadia) ने आगे लिखा ‘अगर आपको लगता है हम नफरत फैला रहे हैं तो दिल से माफी चाहता हूं। पाकिस्तानियों से मिलने वाले भारतीय आपकी बात समझते है, लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया दोनों ही इस समय झूठ फैला रहे है। हमारी ज्यादातर आबादी सीमा के नजदीक मासूमों के लिए शांति चाहती है। भारत भी पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद को खत्म करना चाहता है।’ रणवीर ने आखिर में लिखा ‘एक अंतिम बात… यह भारतीय वर्सेस पाकिस्तानी लोगों के बारे में नहीं है, यह भारत वर्सेस पाकिस्तानी सेना और आईएसआई है। आशा है कि लंबे समय तक शांति बनी रहे। इंशाअल्लाह।’

डिलीट किया पोस्ट

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद रणवीर (Ranveer Allahabadia) को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। ट्रोल होने के बाद रणवीर ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिस पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक एक्स यूजर ने लिखा ‘यह हमारे बहादुर सशस्त्र बलों का अपमान है। और आपकी ओर से, यह पाखंड की पराकाष्ठा है। शर्म आनी चाहिए आपको!’ एक दूसरे यूजर ने पोस्ट में लिखा ‘कभी नहीं सुधरेगा रणवीर।’

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली और अब ये भारतीय दिग्गज भी ले सकता है संन्यास, बुढ़ापे की वजह से गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज़ से किया बाहर

Exit mobile version