Posted inक्रिकेट

रणबीर कपूर की होंगी आलिया, खुद रणबीर ने कबूला, बताया शादी का तारीख

रणबीर कपूर की होंगी आलिया, खुद रणबीर ने कबूला, बताया शादी का तारीख

मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने आलिया और अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आलिया से शादी करने के असमंजस को दूर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ दी है.  बता दें  बीते कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थी कि, रणबीर और आलिया साल 2020 के अंत तक शादी कर सकते है. इसपर उन्होंने लाइव चैट के जरिये लोगों को उनके सवालों के जवाब दे दिए है

रणबीर कपूर ने दिया जबाब

बीते दिनों आलिया भट्ट ने अपने इन्स्टाग्राम हेंडल के जरिये लोगों को रणवीर से शादी करने को लेकर बातचीत की थी. जिसमें आलिया भट्ट ने कहा था की वो अभी शादी करने के मूड में नहीं है, क्योंकि वो शादी के लिए अभी बहुत छोटी है वो अभी 25 साल की ही है.

वहीं रणबीर से लोगों आलिया से शादी करने को लेकर सवाल जवाब करना शुरू कर दिया, जिसपर रणबीर ने कन्फर्म करते हुए कहा की जल्द ही वो आलिया भट्ट के साथ मिलकर शादी की डेट फिक्स करेंगे.

गौरतलब है रणबीर और आलिया के एक दुसरे को लम्बे  समय से डेट कर रहे है. इस दोनों की शादी को लेकर काफी टाइम से चर्चा चल रही है.

रणबीर कपूर ने बताया लॉकडाउन में क्या किया

रणवीर ने अपने कोरोना काल के बिताये समय के बारे बताते हुए कहा, उन्होंने अपना समय फैमली के साथ बिताया, साथ ही किताबे पढने में दिन बीत जाता था. साथ ही उन्होंने आलिया के बारे में बताते हुए कहा की अलिया ने भी  लाकडाउन में अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करने पर ध्यान दिया, उन्होंने गिटार और स्क्रीनराइटिंग सिखने के लिए कई क्लासेस अटेंड की थी.

गौरतलब है रणवीर कपूर के स्वर्गीय पिता ऋषि कपूर भी अलिया के साथ रणवीर की शादी कराना चाहते थे. लेकिन समय के आगे वो हार गये उनका सपना उनके साथ ही विदा हो गया.

Exit mobile version