Ratan Tata: भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनके दरियादिली कि खबरें आए दिन सामने आती है. इतना ही नहीं उनका पशु-प्रेम भी जगजाहिर है. इसी के साथ उनका पशु प्रेम हर बार सामने आता रहता है. टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा (Ratan Tata) का पशु प्रेम एक बार फिर सामने आया है. आपको याद होगा कुछ ही दिन पहले की बात है जब होटल ताज में जमीन पर कुत्तो की फोटो वायरल हुई थी. उस समय पूरे होटल स्टाफ को रतन टाटा की तरफ से खास निर्देश दिया गया है कि उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा. अब रतन टाटा (Ratan Tata) ने अस्पताल में कुत्तों की भर्ती के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च के जरिए कुत्तों के खून की मदद मांगी है.
Ratan Tata ने कुत्ते के लिए माँगा खून
बता दें रतन टाटा (Ratan Tata) ने जिस कुत्ते के लिए मदद मांगी है वह विशेष बीमारी से जूझ रहा है. अब वह एक बेजुबान के लोगों से मदद मांगता है. रतन टाटा ने इसकी मदद लोगों से मांगी है जिसमें उन्होंने दरख्वास्त कि है कि इसे ब्लड कि जरूरत है तो कोई ब्लड डोनर की मांग उन्होंने की है. इसके लिए उन्होंने (Ratan Tata) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने 7 महीने के बेजुबान के लिए मुंबई के लोगों से मदद मांगी है.
गंभीर बीमारी से गुजर रहे बेजुबान के लिए रतन टाटा ने खून माँगा है. यह कुत्ता पशु अस्पताल में एडमिट है. इसके लिए रतन टाटा (Ratan Tata) ने ब्लड डोनर की मांग की है. रतन टाटा ने कहा है कि इस कुत्ते के लिए उन्हें एक कुत्ते का खून चाहिए. ऐसे में उन्हें ऐसे डॉग की तलाश है जो इस डॉग के लिए ब्लड डोनट कर सके.
एक यूनिट खून कि मांग कर रहे हैं रतन टाटा
रक्त दान ठीक उसी प्रकार होता है जैसे मनुष्य के मामलों में किया जाता है. ब्लड डोनट करने से कुत्ते की सेहत पर इंसान की तरह कोई असर नहीं पड़ता और उसे जानवर में भी अच्छा माना जाता है. रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनके एनिमल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ को 7 महीने के कुत्ते के लिए 1 यूनिट कुत्ते की जरूरत है जिसे बुखार और जानलेवा बीमारियों से पीड़ित होने के कारण भर्ती किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने बीमार कुत्ते की तस्वीर भी साझा की है. रतन टाटा (Ratan Tata) ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी में शेयर करते हुए कहा, ‘मुंबई, मुझे आपकी मदद की जरूरत है.’ 1 यूनिट खून की मांग रतन टाटा कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से ही यह पोस्ट वायरल हो गई है. अब तक लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से रतन टाटा ने मांगी मदद
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रतन टाटा (Ratan Tata) ने मुसीबत में फंसे कुत्ते की मदद के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर कई बार ऐसे बेजुबान जानवारों कि मदद की है. हाल ही में रतन टाटा (Ratan Tata) ने मुंबई के महालक्ष्मी नगर इलाके में एक पशु अस्पताल भी बनवाया है. जिसमें सिर्फ पशुओं का इलाज होता है. आज की तारीख में यह अस्पताल देश (Ratan Tata) के सबसे बड़े पशुओं के अस्पताल में शामिल हो गया है.
अस्पताल को बनाने में 165 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह एक 5 मंजिला इमारत है जिसमें 200 पालतू जानवरों का एक बार में इलाज हो सकता है. यहां जानवरों के डॉक्टर्स की पूरी टीम होगी जिसका नेतृत्व ब्रिटिश डॉक्टर थॉमस हीथकोट करेंगे. वह इसके लिए मुंबई शिफ्ट हो गए हैं. यह अस्पताल पहले नवी मुंबई में बना था लेकिन रतन टाटा (Ratan Tata) के कहने पर इसे मुंबई के पास बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! 70 पार सभी बुजुर्गों को इलाज के लिए मिलेंगे 5 लाख रूपये, आज ही भरें ये फॉर्म