Posted inन्यूज़

चूहों ने काट डाले मासूम नवजातों के हाथ, नजारा देखकर हिल गया पूरा अस्पताल

Rats-Bit-The-Hands-Of-Innocent-Newborns-The-Whole-Hospital-Was-Shaken-After-Seeing-The-Scene
Rats bit off the hands of innocent newborns

Rats: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती दो नवजात शिशुओं के हाथ चूहों ने कुतर दिए. दोनों बच्चों को जन्म के कुछ ही दिनों बाद यहां भर्ती कराया गया था. रविवार को पहले एक बच्चे को चूहे (Rats) ने काटा, जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन सोमवार को फिर चूहों ने एक और नवजात को काट लिया.

ICU में Rats ने किया कांड

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल परिसर में लंबे समय से चूहों (Rats) का आतंक है. खासकर एनआईसीयू यूनिट में एक बड़ा चूहा कई दिनों से सक्रिय है, जिसे देखकर कर्मचारी भी डर जाते हैं. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है और कीट नियंत्रण की तैयारी शुरू कर दी गई है. साथ ही एनआईसीयू में चूहों की आवाजाही रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं.

वरिष्ठ डॉक्टरों को दी गई सूचना

Indore My Hospital

घटना के तुरंत बाद संबंधित डॉक्टरों और वरिष्ठ कर्मचारियों को सूचित किया गया. कुछ ही देर में वरिष्ठ डॉक्टर यूनिट पहुँच गए और बच्चों की स्थिति का आकलन किया. उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रजेश लाहोटी को भी मामले की जानकारी दी. डॉ. लाहोटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल और उसके आसपास चूहों (Rats) की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. फिलहाल दोनों नवजात शिशुओं का इलाज किया जा रहा है और उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

कैसे बढ़ी चूहों की संख्या?

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया कि मरीजों के परिजन वार्डों में खाने-पीने की चीजें लेकर आते हैं, जिससे चूहों (Rats) की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आखिरी बार कीट नियंत्रण करीब पांच साल पहले किया गया था. उसके बाद से इस दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया, जिससे समस्या बढ़ती चली गई.

Rats से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version