Posted inन्यूज़

7 सालों तक 30 बच्चियों की चीखों को दबाता रहा हैवान, लाशों के साथ करता था दरिंदगी

Ravinder-Kumar-For-7-Years-The-Monster-Kept-Suppressing-The-Screams-Of-30-Girls-And-Used-To-Commit-Atrocities-On-Their-Dead-Bodies

Ravinder Kumar: राजधानी दिल्ली का कुख्यात सीरियल किलर और बलात्कारी रविंदर कुमार (Ravinder Kumar) एक बार फिर सुर्खियों में है, आपको बता दें, इस हैवान ने साल 2008 से 2015 तक उत्तर भारत में भयावह अपराध किए। सिर्फ सात साल में उसने लगभग 30 बच्चों को अपना शिकार बनाया।

रविंदर की गिरफ्तारी जुलाई 2015 में हुई, जब उसने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की। इसके बाद की जांच में पता चला कि उसके हाथ कई बच्चों की हत्या और बलात्कार के मामलों में रंगे हुए हैं।

अपहरण कर बच्चों की हत्या

Ravinder Kumar

आपको बता दें, रविंदर कुमार (Ravinder Kumar) की अपराध शैली बेहद डरावनी और क्रूर थी। वह नशे की हालत में बच्चों को बहलाकर उनका अपहरण करता और बाद में उनकी हत्या कर देता था। पुलिस के सामने उसने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी वह बच्चों के शवों के साथ भी दुष्कर्म करता था। उसकी यह मानसिकता यह दर्शाती है कि अगर उसे समय रहते पकड़ा नहीं जाता, तो वह और भी अधिक भयावह अपराध करता रहता।

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी को भी मात देती हैं ये 3 यंग लेडी बॉसेस, काव्या मारन की तरह बिज़नेस में मचा रखा है तूफ़ान

कोर्ट ने फिर ठहराया दोषी

रविंदर कुमार (Ravinder Kumar) के खिलाफ 25 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं। उसे 2015 में छह साल की बच्ची की हत्या और बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हाल ही में, 24 अगस्त 2025 को दिल्ली की अदालत ने उसे 2014 में दो साल की बच्ची की हत्या और बलात्कार के मामले में भी दोषी ठहराया।

अदालत ने ‘लास्ट सीन’ साक्ष्य के आधार पर रविंदर को दोषी माना और कहा कि उसके अपराध समाज की संवेदनाओं को झकझोरने वाले हैं। सजा पर बहस 28 अगस्त से शुरू होगी।

Ravinder के जीवन पर आधारित बनी डॉक्यूमेंट्री

रविंदर कुमार (Ravinder Kumar) का मामला बच्चों की सुरक्षा और कानून की सख्ती की आवश्यकता को उजागर करता है। ऐसे अपराध समाज को सतर्क रहने की चेतावनी देते हैं। पुलिस और न्याय व्यवस्था को इन मामलों से निपटने के लिए और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।

रविंदर कुमार के जीवन और अपराधों पर आधारित “Indian Predator: The Butcher of Delhi” डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। यह डॉक्यूमेंट्री अपराधों की भयावहता और जांच प्रक्रिया की गहराई को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान की फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश, पिछले सीजन से दोगुनी रकम?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version