Posted inन्यूज़

जैसे को तैसा! कुर्बानी के लिए गाय बेचने जा रहा था रहमान, लेकिन रास्ते में हुई दर्दनाक मौत

Rehman Was Going To Sell His Cow For Sacrifice But Died In A Road Accident
Rehman was going to sell his cow for sacrifice but died in a road accident

Road Accident : ईद-उल-अजहा की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। सभी तरफ इसकी तैयारियों की धूम-धाम देखने को मिल रही है। इस त्यौहार के बीच एक दुखद घटना सामने आ रही है। जहां पर गाय की कुर्बानी देने जा रहे है एक मुस्लिम व्यक्ति की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है।

गाय बेचते हुए एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

यह घटना भारत की नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की है। जहां पर ईद-उल-अजहा की तैयारियों के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। बांग्लादेश के राजशाही जिले में एक व्यापारी कुर्बानी के लिए कई गायों को ले जा रहा था। हालांकि बाजार जाते समय एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में उसकी मौत हो गई।
मुस्लिम व्यक्ति की पहचान 34 वर्षीय साजिदुर रहमान के तौर पर हुई है। वह हर साल ईद-उल-अजहा से पहले गायों को पालता था और उन्हें अच्छे दामों पर बाजार में बेचता था।

सड़क हादसे में गाय बेचने वाले की मौत

इस बार भी वह सुबह तीन गायों को लेकर पबना के बाजार के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में उ।का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब वह ताहिरपुर के बुरीरबारी मोड़ के पास गायों से लदे वाहन की अगली सीट पर बैठा था।
तभी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। हादसे में साजिदुर रहमान वाहन के नीचे दब गया। तीनों गायें भी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ईद के चलते गायों को बेचने निकला था सजीदुर

सजीदुर के परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से किराना दुकानदार था। लेकिन हर साल कुर्बानी से पहले वह गायों को पालता था और उन्हें ढाका और पबना जैसे बड़े बाजारों में ले जाकर बेचता था। इस काम से उसकी अच्छी कमाई होती थी। इस बार भी वह इस उम्मीद से निकला था कि ईद से पहले अच्छी बिक्री होगी।
लेकिन वह खुद इस ईद से पहले ही दुनिया से चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, लेकिन मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से कार पलट (Road Accident) गई।

पुलिस जुटी मामले की जांच में

कार में सवार अन्य लोग तो बाल-बाल बच गए, लेकिन सजीदुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है और गोपालपुर गांव में शोक की लहर है। तहेरीपुर पुलिस जांच केंद्र के सब इंस्पेक्टर सोहेल राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर

Exit mobile version