Renault Triber : हैचबैक से लेकर एसयूवी तक सभी तरह की कारें बनाने वाली वाहन निर्माताओं में से एक रेनो (Renault) कंपनी जल्द ही एक नई गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह देश की सबसे किफायती कार साबित होने वाली है। चलिए तो जानते हैं कि आखिर ये कार कब तक मार्केट में आएगी और कीमत से लेकर फीचर्स क्या होंगे?……..
रेनो 23 जुलाई को लॉन्च करेगी ट्राइबर का नया वर्जन
रेनो इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित 7-सीटर कॉम्पैक्ट एमपीवी रेनो ट्राइबर (Renault Triber) का फेसलिफ्ट वर्जन 23 जुलाई 2025 को पेश करने जा रही है। गाड़ी के बाहरी डिज़ाइन को नया और ज़्यादा प्रीमियम बनाने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह गाड़ी भारतीय बाज़ार में मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे सकती है।
स्मार्ट फीचर्स के साथ दिखेगी
इस रेनो ट्राइबर (Renault Triber) में टेललैंप सिग्नेचर और बंपर डिज़ाइन शामिल है। इसमें नया इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स शामिल होने वाला है। रेनो ने ट्राइबर 2025 के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं। आपको इसमें नया डुअल-टोन थीम, बेहतर क्वालिटी का मटीरियल फिनिश और कुछ एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
नई ट्राइबर (Renault Triber) में टच स्क्रीन भी शामिल होने वाली है। डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले और टायर प्रेसर मोनिटरिंग जैसे फीचर भी शामिल होंगे। 360-डिग्री कैमरा शामिल होने की संभावना है।
इंटीरियर में भी कड़ी टक्कर देगी गाड़ी
जानिए कैसा है रेनो ट्राइबर का नाप?
मौजूदा ट्राइबर से ज्यादा होगी कीमत
यह भी पढ़ें : बेटे ने पिता को जन्मदिन पर दी पसंदीदा बाइक, नंबर प्लेट देख छलक पड़े आंसू, वायरल हुआ VIDEO