Rishikesh Travel Plan : मौसम चाहे जो भी हो ऋषिकेश (Rishikesh Travel Plan) घूमने का मजा कुछ और ही है. दिल्ली में ठहरने वाले पर्यटक सबसे अधिक इसी स्थान पर जाते हैं. यहां आप ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं. लेकिन कई बार लोगों को समझ नहीं आता आखिर यहां जाकर किस स्थान पर आराम से घूम सकते हैं और किस तरीके से घूम सकते हैं. ऐसे में यहां बस कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं. लेकिन आज हम कुछ ऐसी दुकान बताने वाले हैं जहां आप अपनी पसंद का कुछ भी खा सकते हैं, वो भी बेहद कम पैसों में. साथ ही यहां (Rishikesh Travel Plan) ऐसे कई आश्रम और धर्मशालाएं हैं, जहां आप मुफ्त में रुक सकते हैं.
ऋषिकेश घूमने पर मिलेगी शांति
हालाँकि अगर आप ऋषिकेश (Rishikesh Travel Plan) जा रहे हैं तो यहां कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमे बिना आपकी तीर्थ यात्रा अधूरी है. त्रिवेणी घाट ऋषिकेश (Rishikesh Travel Plan) में घूमने कि स्स्बसे ख़ास जगह हैं. आपको बता दें त्रिवेणी घाट पर तीन नदियों का संगम होता है. सिद्धांत यह है कि यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है. इस स्थान को हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे पवित्र माना गया है. इस घाट पर प्रात: काल और संध्याकाल में गंगा आरती होती है. वहां पर आप शाम की महाआरती में जरूर शामिल हों.
त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का ले आनंद
यदि आप आश्रम में किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको शांति से कुछ पल आराम मिले, तो यह जगह आपके लिए है. वशिष्ठ आश्रम 25 किमी दूर स्थित है. यह स्थान ध्यान के लिए काफी अच्छा है और यहां शांति बनी रहती है. तब से ये जगह है काफी मशहूर हैं. त्र्यंबकेश्वर मंदिर प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के पार स्थित है. इस मंदिर की स्थापना श्री श्री 108 ब्रह्माम् स्वामी कैलाशानंद जी ने की थी. 13 मंजिला यह भव्य मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. साथ ही 13 मंजिल मंदिर के नाम भी हैं.
जानकी सेतु ऋषिकेश (Rishikesh Travel Plan) का काफी प्रसिद्ध स्थान है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि किसी का भी मन मोह सकता है. कुछ समय पहले जी 20 की बैठक में इसे काफी अच्छे तरीके से सजाया गया था.
60 रूपये में मिलेगा भरपोट भोजन
इसके अलावा इसके आसपास बनी दीवारों की तस्वीरें इस जगह को खूबसूरत और खूबसूरत बनाती हैं. ऋषि सन् 1961 में महर्षि महेश योगी द्वारा योग एवं ध्यान की शिक्षा हेतु एक आश्रम का निर्माण कराया गया था. 60 के दशक में प्रसिद्ध बीटल्स बैंड की खोज में इस आश्रम में प्रवेश, तब से इस स्थान बीटल्स आश्रम के नाम से प्रसिद्ध हो गया है. इस आश्रम में बीटल्स बैंड के सदस्य शामिल थे. यहां (Rishikesh Travel Plan) जानें कई मशहूर रेस्टोरेंट जहां आप 60 रुपए में भरपेट भोजन कर सकते हैं. वैसे तो यहां की आलू पूरी और कचौड़ी पूरी तरह से मशहूर हैं. यही नहीं यहाँ पर अपने चोटी वाले रेस्तरां के लिए भी काफी मशहूर हैं.
इन सुविधाएं से पहुंचे महानगरी
वहीं, टेस्टी खाने के लिए श्री बालाजी रेस्टोरेंट भी जा सकते हैं. ऋषिकेश (Rishikesh Travel Plan) के आसपास कई बड़े शहर जुड़े हुए हैं. यहां आप हवाई, सड़क और रेल मार्ग से तीर्थस्थल तक पहुंच सकते हैं. यदि आप रेल मार्ग से जाना चाहते हैं तो हरिद्वार पास का रेलवे स्टेशन है. हरिद्वार शहर से रेलवे टिकट भी बुक कर सकते हैं. यही नहीं हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं, तो पास का हवाई अड्डा देहरादून हैं. यहां से ऋषिकेश (Rishikesh Travel Plan) 34 कि.मी. है. तीर्थयात्रियों के लिए बस और टैक्सी सुविधा भी उपलब्ध रहती हैं.