Ross Taylor Retirement : न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. बता दें कि मौजूदा घरेलू सीजन में बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और निदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी. रॉस टेलर (Ross Taylor) ने ट्विटर के जरिए ट्वीट पोस्ट कर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

मार्च 2006 में किया था डेब्यू


न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor Retirement) ने साल 2006 में 1 मार्च को अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 37 वर्षीय रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 110 टेस्ट, 233 वनडे और 102 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान टेलर ने 7584 टेस्ट, 8581 वनडे और 1909 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉस टेलर अभी नंबर वन पर हैं.

100 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी


आपको बता दें कि रॉस टेलर (Ross Taylor) दुनिया इकलौते से ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. जिन्होंने, खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. रॉस टेलर (Ross Taylor Retirement) ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 445 मैच खेलते हुए कुल 18,074 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुल 40 शतक भी लगाए है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ लगाया गया उनका विनिंग चौका करियर के खास छड़ो में से एक था.

ट्वीट कर कहा क्रिकेट को अलविदा


संन्यास का ऐलान करते हुए रॉस टेलर (Ross Taylor Retirement) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. 17 साल के मेरे करियर में इतना सहयोग देने के लिए आप सब का शुक्रिया. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. बता दें कि चले न्यूजीलैंड को इस समर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. जो रॉस टेलर (Ross Taylor) का अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच होगा. इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे.