Posted inन्यूज़

महाकुंभ में नाविक परिवार ने कमाए 30 करोड़ रुपए, 45 दिन में 130 नाव चलाकर हुए मालामाल

Mahakumbh

Mahakumbh: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ (Mahakumbh) ने दुनियाभर में सुर्खियाँ बटोरी। यह मेला हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय रहा। इस मेले से कईं लोग वायरल हुए, तो कई लोगों की जिंदगी सुधरी। वहीं, कुछ लोगों ने कमाई के मामले में महाकुंभ (Mahakumbh) में रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया है कि एक परिवार ने महाकुंभ में करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली है।

महाकुंभ में नाविक परिवार हुआ करोड़पति

प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh) कई लोगों के लिए मोटी कमाई का जरिया भी बना। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में दिए अपने भाषण में इस परिवार का जिक्र किया था।
सीएम योगी ने कहा था कि इस परिवार के पास 130 नावें हैं और परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह महारा परिवार प्रयागराज के अरेअल इलाके में रहता है। महारा परिवार के मुखिया पिंटू महारा और परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि उनके पास अकेले 130 नावें हैं।

पिंटू महरा और परिवार ने कमाए 30 करोड़

प्रयागराज के अरैल निवासी पिंटू महरा के मुताबिक उनके परिवार में करीब 100 लोग हैं। सभी के पास मिलाकर 130 से ज्यादा नावें हैं। उनका कहना है कि उनके पास पहले से करीब 12 नावें थीं। लेकिन महाकुंभ (Mahakumbh) के चलते उन्होंने 70 नई नावें बनवाईं। जिनमें सात मोटर बोट भी शामिल हैं। पिंटू महरा के मुताबिक महाकुंभ से पूरे परिवार को अच्छी आमदनी हुई है। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ (Mahakumbh) मेले का ऐसा प्रबंधन नहीं करते तो यह कभी संभव नहीं हो पाता।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज के अरेअल इलाके में रहने वाले महारा परिवार का नाम लिए बिना ही उसका जिक्र किया था। सीएम योगी ने खुद इस परिवार की सफलता की कहानी विधानसभा में बताई। इस परिवार के लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इतनी रकम नहीं देखी। उनके मुताबिक महाकुंभ (Mahakumbh) से इतनी अच्छी आमदनी की उम्मीद उनके परिवार के लोगों को भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से आमदनी उम्मीद से कहीं ज्यादा हुई है। उनका कहना है कि उनके परिवार के हर सदस्य को 5 से 6 लाख रुपये की आमदनी हुई है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6….., ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, 278 रन की पारी से क्रिकेट की दुनिया में मचाई हलचल

Exit mobile version