Sailor-Who-Earn-30-Cr-From-Mahakumbh-Paid-Tax

Mahakumbh : प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) 2025 का समापन हो चुका है। करोड़ों श्रद्धालुओं ने यहां आस्था के संगम में डुबकी लगाई। यह मेला 45 दिनों तक चला। इसमें रोजगार से जुड़ी कई सफलता की कहानियां सामने आई हैं। किसी ने टूथपिक बेचकर तो किसी ने चाय बेचकर खूब कमाई की।

अब एक ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है जिसने नाव चलाकर 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाए। इसका जिक्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

नाविक ने महाकुंभ में की 30 करोड़ की कमाई

यूपी के सीएम ने ही विधानसभा में बताया कि एक नाविक परिवार के पास 130 नावें थीं। महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान महज 45 दिनों में उन्होंने कुल 30 करोड़ रुपये कमाए। यानी हर नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये कमाए। अगर हर नाव से रोजाना की कमाई की बात करें तो यह 50 से 52 हजार रुपये होती है। अब बात इस कमाई पर टैक्स की।

करोड़ों की कमाई पर टैक्स की रहेगी मार

2017 में इस परिवार की कमाई इससे भी ज्यादा रही होगी। क्योंकि बचत से पहले नाव चलाने नाविकों का वेतन और रखरखाव का खर्च भी निकलता होगा। इन सबको घटाने के बाद ही परिवार की बचत का पता चलेगा।

ऐसे में अगर महाकुंभ (Mahakumbh) की इस आय पर टैक्स की गणना की जाए तो नई व्यवस्था और पुरानी व्यवस्था दोनों में टैक्स की दर 30 फीसदी से ज्यादा होगी। क्योंकि टैक्स स्लैब के हिसाब से यह आय सबसे ऊपरी श्रेणी में आएगी।

9 करोड़ से ऊपर का देना होगा आयकर

इतना ही नहीं इस परिवार की आय पर जो आयकर लगेगा। परिवार को उस टैक्स की राशि के 4 फीसदी के बराबर आयकर से भी देना होगा। इस तरह यह परिवार आयकर के दायरे में आ जाएगा। अगर बचत को आय मानकर मोटा-मोटा हिसाब लगाया जाए तो 30 करोड़ रुपये का 30 फीसदी यानी 9,00,00,000 रुपये होगा।

वहीं इस पर उसे 4 फीसदी सेस भी देना होगा जो करीब 36,00,000 रुपये होगा। इस तरह महाकुंभ (Mahakumbh) में कमाई पर इस परिवार को 9,36,00,000 रुपये का नेट टैक्स देना होगा।

नाविक ने हर दिन कमाए हजारों रुपए

प्रयाग के नाविक पिंटू महरा ने महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए 70 नावें बनवाईं। इसके लिए पिंटू ने बैंक से लोन लिया और अपने गहने तक गिरवी रख दिए। यूपी सीएम ने बताया कि नाविक के पास 130 नावें थीं और इस बड़े आयोजन के दौरान उन्हें औसतन 23 लाख रुपये का मुनाफा हुआ।

इस खास धार्मिक आयोजन के लिए पिंटू के पास कुल 130 नावें थीं। हिसाब के मुताबिक हर नाव से 45 दिन में 23 लाख रुपये की कमाई हुई। जो हर दिन करीब 50,000-52,000 रुपये होती है। पिंटू के साथ 300 से ज्यादा लोग काम करते थे।

यह भी पढ़ें : साउथ में 700 करोड़ कमाने वाली, बॉलीवुड में नहीं बन पाई हीरोइन, सिर्फ आइटम गर्ल की रह गई पहचान