Saurabh Murder: मेरठ का हत्याकांड सुनकर हर किसी का दिल दहल गया था। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल संग के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था। सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर आया था। दोनों का बेटी के बर्थडे पर डांस भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि मुस्कान ने अपने पति की हत्या का प्लान बना रखा है।
अब एक-एक करके इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा कि एक फिल्म देखकर मुस्कान ने सौरभ (Saurabh Murder) को मारने का षडयंत्र रचा था।
Saurabh Murder सामने आ रहा मुस्कान का सच
मुस्कान ने अपने पति सौरभ (Saurabh Murder) की हत्या 3-4 मार्च को ही कर दी थी। मुस्कान ने शव के टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया था। इसके बाद मुस्कान प्रेमी के साथ मिलकर कसोल घूमने निकल गई और 17 मार्च को मेरठ लौटी। मुस्कान ने ड्रम को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तब मुस्कान को चिंता सताने लगी, लेकिन मुस्कान का ये राज ज्यादा दिन तक नहीं छिप पाया और सच्चाई सबके सामने आ गई।
पुलिस इस मामले की जांच में जुई हुई और अब धीरे-धीरे सच सामने आ रहा है। जांच में पता चला कि मुस्कान ही इस साजिश की मास्टरमाइंड थी।
इस फिल्म को देखकर आया था हत्या का आइडिया
बताया जा रहा कि सौरभ (Saurabh Murder) की हत्या करने के बाद मुस्कान ने यूट्यूब पर खोजा था कि कैसे वह सौरभ की लाश को ठिकाने लगाएं। इतने में ही उन्हें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी। फिल्म का पहला पार्ट देखने के बाद उसने दूसरा पार्ट भी देखा। इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को हत्या करने का आइडिया यूट्यूब से ही मिला था। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि ड्रम में शव को छिपाने का आइडिया साहिल का था। बता दें कि फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों जेल में बंद हैं।
पति की हत्या कर हिमाचल में घूम रही थी मुस्कान
बता दें कि सौरभ (Saurabh Murder) के शव को ड्रम में सीमेंट के साथ सील करने के बाद मुस्कान और साहिल उसे उठा नहीं पाए। इसलिए घर के अंदर की छोड़कर शिमला चले गए। वहां से लौटकर मजदूरों को बुलाकर ड्रम उठाने की कोशिश की, मगर मजदूर भी ड्रम नहीं उठा सके। जिसके बाद ड्रम से बदबू आने लगी। सौरभ 24 फरवरी को 2 साल बाद लंदन से अपनी बेटी का बर्थडे मनाने लौटा था और 3 मार्च को उसकी हत्या कर दी गई। हत्या भी ऐसी कि रूह कांप जाए।
सौरभ के सिर और हाथ काटकर साहिल अपने घर ले जाता है। फिर वापस मुस्कान के घर में शव को ड्रम में सीमेंट में सील कर देता है। जिसके बाद अगले दिन दोनों हिमाचल टूर पर निकल जाते हैं। हत्या के हर एंगल को जोड़ा जा रहा है। इसमें तंत्र-मंत्र से लेकर हिमाचल में दोनों की 11 दिन की क्राइम कुंडली खंगालने की कोशिश भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: मंदाकिनी की कॉपी निकली उनकी बेटी, तस्वीर देख आप भी कहेंगे – ‘वही अदा, वही चेहरा..’