Posted inन्यूज़

स्कूल अब सजा नहीं, मज़ा है! जापान से प्रेरित चांदनी भाटी की नई सोच से बदलेगा भारत का एजुकेशन सिस्टम

School-Is-No-Longer-A-Punishment-Its-Fun-Chandni-Bhatis-New-Thinking-Inspired-By-Japan-Will-Change-Indias-Education-System
Chandni Bhati's new thinking inspired by Japan will change India's education system

Chandni Bhati: जब बच्चे छोटे होते हैं, तो उन्हें स्कूल जाने से डर लगता है, घबराहट होती है, पढ़ाई बोझ लगती है, हर बच्चा स्कूल जाने से हिचकिचाता है. इन सब से पार पाने और पढ़ाई को आसान बनाने के लिए, चांदनी भाटी (Chandni Bhati) ने एक नया तरीका निकाला है.

जहाँ बच्चों को पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी, बल्कि वे इसका आनंद लेंगे। तो इस बीच, आइए जानें कि ये चांदनी भाटी कौन हैं जो जापान से प्रेरित अपनी नई सोच से भारत की शिक्षा व्यवस्था को बदलने जा रही हैं?

जापान से ऐसे प्रेरित हुई शिक्षिका

जापानी स्कूलों में शिक्षक सामुदायिक कक्षाओं के दौरान बच्चों के साथ नाचते-गाते हैं तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें गले लगाते हैं. चांदनी भाटी (Chandni Bhati) ने यहाँ भी यही करने की कोशिश की है. उन्होंने कक्षा में बच्चों के साथ नृत्य करने की एक नई परंपरा शुरू की है. यह तरीका हर स्कूल में अपनाया जाना चाहिए. कोई भी बच्चा अपनी मर्ज़ी से स्कूल नहीं जाता. उसे ज़बरदस्ती इस आदत में डाला जाता है. अनुशासन के नाम पर उसे स्कूलों में डराया-धमकाया जाता है.

अगर शिक्षक नृत्य और अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें, तो बच्चों के मन से स्कूल जाने का डर दूर हो सकता है. वे अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे.

Also Read…गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर

कौन है Chandni Bhati?

Chandni Bhati

चांदनी भाटी (Chandni Bhati) की पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा से जुड़ी है. उनके दादा अजीत भाटी एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं. उनके पिता एक स्कूल प्रबंधक हैं और उनकी माँ स्वयं एक स्कूल की प्रधानाचार्या हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गाजियाबाद के ठाकुरद्वारा स्कूल से की.

उसके बाद उन्होंने दिल्ली से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और फिर सीटीईटी पास किया. चांदनी अब तक गाजियाबाद के कई स्कूलों में पढ़ा चुकी हैं और वर्तमान में पिछले एक साल से ओरिएंटल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में अपनी सेवाएँ दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर भी सुपरहिट

कठिनाई सिर्फ़ कक्षा तक ही सीमित नहीं है. चांदनी भाटी (Chandni Bhati) सोशल मीडिया पर भी काफ़ी सक्रिय हैं। उनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.

बच्चों की दुनिया को रंगीन और खुशनुमा बनाने के उनके प्रयासों को लोग पसंद कर रहे हैं. उन्हें मॉडलिंग का भी शौक है और वह भविष्य में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेना चाहती हैं।

Also Read…सावन 2025 में इन खास तिथियों पर करें रुद्राभिषेक, महादेव करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version