Posted inन्यूज़

‘Operation Sindoor’ के बाद सामने आई सीमा हैदर, बोली – जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हूं…….

Seema-Haider-Came-Forward-After-Operation-Sindoor-Said-I-Am-Going-To-Give-Good-News-Soon
Seema Haider will tell the good news

Seema Haider: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बाद सीमा हैदर इस बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया और उनका जीवन-जल सब तीतर-बितर कर दिया. तो वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ जानें को कहा था तो सीमा हैदर की सीटीपीटी गुल हो गई थी.

चलिए आगे जानते हैं की ऑपरेशन सिन्दूर के बाद अब सीमा हैदर (Seema Haider) ने अपने इस वीडियो में कहा है कि वह बहुत जल्द एक ‘गुड न्यूज’ देने वाली हैं.

अवैध तरीके से आई भारत

Seema- Sachin

सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला कोर्ट में पेंडिंग में है. वह अपने चार बच्चों के साथ मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई हैं और और उसी समय से यहां नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की पत्नी बनकर उसके घर में रह रही है. उनके पास वैध वीजा नहीं है.

ऐसे में उन्हें नागरिकता मिलने की तत्काल संभावना नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का मानना ​​है कि उन्हें भारत सरकार या अदालत से कुछ अस्थायी राहत मिल सकती है, जिससे वह कुछ और समय तक भारत में कानूनी रूप से रह सकेंगे।

अपने एक्स हस्बैंड को कसा तंज

वीडियो में सीमा हैदर (Seema Haider) ने सचिन मीना की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे पिता हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वहीं, उन्होंने उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें गालियां देते हैं, जबकि सचिन उनके बच्चों को बेहतर जिंदगी दे रहे हैं. इस तुलना के जरिए सीमा हैदर खुद को भारतीय जीवनशैली में ढालने की कोशिश करती नजर आईं.

Seema क्या गुड न्यूज़ देने वाली है?

Seema Haider

लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि क्या सीमा भारतीय नागरिकता को लेकर खुशखबरी देने वाली हैं या फिर एक बार फिर प्रेग्नेंसी की कोई खबर आ सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई पुष्ट रिपोर्ट नहीं है और जी न्यूज भी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. अब फैंस को सीमा हैदर (Seema Haider) की खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार है। देखते हैं यह जानकारी लोगों तक कब पहुंचती है.

Also Read…सालों बाद टीम में वापसी के बाद भी विदाई की तैयारी, इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

Exit mobile version