Seema Haider: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने लोगों को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. 22 अप्रैल को हुए इस खौफनाक मंजर लोगों की खुशियां उजाड़ दी. इस क्रूर हत्याकांड के बाद देश की सरकार काफी सक्रिय हो गई है और उसने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा है.
तो चलिए आगे जानते हैं कि अगर पाकिस्तान की (Seema Haider) भारत नहीं छोड़ती हैं तो उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. जानिए सरकार ने क्या ऐलान किया है?
भारत छोड़ो का जारी किया नोटिस
पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ो नोटिस जारी किया था. भारत सरकार ने घोषणा की है कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानियों को जारी किए गए सभी वीज़ा रद्द कर दिए जाएंगे. केवल मेडिकल वीज़ा होल्डर्स को 29 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इसका मतलब है कि पाकिस्तानियों के लिए भारत छोड़ने की आखिरी तारीख़ अब बहुत नज़दीक आ गई है.
Seema Haider जाएगी जेल?
पाकिस्तान से भारत आने वाले लोगों की सूची में (Seema Haider) का नाम भी शामिल है। वह कुछ साल पहले अवैध तरीके से भारत आई थी और अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लेकर आई थी. खबर आ रही है कि सीमा हैदर को भी देश छोड़ने का नोटिस दिया गया है. लेकिन वह किसी भी हालत में भारत से पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है.
अगर सीमा हैदर शॉर्ट वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा के अंदर भारत छोड़ने में विफल रहती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है और तीन साल की कैद तथा 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
गृह मंत्री ने लिया कठोर फैसला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया था कि वे उन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और जल्द से जल्द उनको अपने देश भेजे. अब वापस भेजने की जरूरत है और उनके लिए उचित व्यवस्था करें. आपको बता दें, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के निर्देशानुसार पिछले तीन दिनों में नौ राजनयिकों और अधिकारियों समेत 509 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं।
Also Read…एशिया कप 2025 से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब भारत के ग्रुप में शामिल होगी ये टीम