Seema Haider : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी आगंतुकों को भारत से बाहर निकालने का आदेश दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जो सख्त कदम उठाए हैं उसके मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना पड़ेगा। कई लोग इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि सीमा हैदर (Seema Haider) का क्या होगा?
क्या सीमा हैदर वापस पाकिस्तान जाएगी? ऐसे में सीमा हैदर का भारत में रहना भी खतरे में है। अब सबकी निगाहें पाकिस्तानी दुल्हन सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी पर टिकी हैं।
Seema Haider के पाकिस्तान जाने पर खड़े हुए सवाल
फिलहाल सचिन मीना के साथ नोएडा में रह रही सीमा हैदर (Seema Haider) ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। वह मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने से बच रही हैं। नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारतीय सीमा में दाखिल हुई और यहां रहने वाले सचिन के बच्चे की मां सीमा हैदर को क्या पाकिस्तान जाना पड़ेगा?
सीमा हैदर (Seema Haider) के वकील एपी सिंह ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा, “सीमा की सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। उनके दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं। महामहिम राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है और वह कोर्ट के हर निर्देश का पालन कर रही हैं।”
वीडियो शेयर कर मोदी से सीमा ने लगाई गुहार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर (Seema Haider) के पाकिस्तान वापस जाने की चर्चा के बीच सीमा ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि उन्हें वापस पाकिस्तान ना भेजा जाए। हाल ही में सीमा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक शख्स ने उनसे सवाल किया तो सीमा (Seema Haider) ने जवाब दिया,
“मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सर…” फिर शख्स ने पूछा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से क्या कहना चाहेंगी। इस पर सीमा ने कहा, “मैं मोदी जी और योगी जी से अपील करना चाहती हूं कि मैं उनकी शरण में हूं, मैं उनकी अमानत हूं।
पहले मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मुझे भारत में ही रहने दीजिए।”
सीमा के वकील ने दिया कानून का हवाला
सीमा हैदर (Seema Haider) के वकील का कहना है कि उनकी मुवक्किल के पास भारत में रहने का मजबूत आधार है। उसकी शादी एक भारतीय नागरिक से हुई है और उसके बच्चे भारत में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। यह मामला अब सिर्फ एक विदेशी नागरिक का नहीं रह गया है।
बल्कि भारत की नागरिकता नीतियों और सीमा पार संबंधों के सामाजिक प्रभाव का प्रतीक बन गया है। अभी तक भारत सरकार की ओर से सीमा (Seema Haider) को कोई आधिकारिक निर्वासन नोटिस जारी नहीं किया गया है। लेकिन उसकी कानूनी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें : ‘मौत सिर पर थी, हम कीचड़ में छिपे रहे’ — पहलगाम हमले से बचे प्रसन्न कुमार ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती