Posted inन्यूज़

सचिन की बेटी को छोड़ अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान लौटेगी सीमा हैदर? सामने आई बड़ी अपडेट

Seema-Haider-Will-Leave-India-Return-To-Pak

Seema Haider : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा और कड़ा फैसला लिया है। जिसमें सार्क वीजा छूट नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही सुविधा को खत्म कर दिया है।

सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग उठने लगी है।

वीजा रद्द होने के बाद Seema Haider भी जाएगी पाकिस्तान

सीमा हैदर (Seema Haider) भारतीय नागरिक सचिन मीना के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई थी और उसने यहीं सचिन से शादी की थी। ऐसे में कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या भारत सरकार के फैसले के बाद सीमा हैदर को भी अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान लौटना पड़ेगा? वह पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते दिल्ली की बस में सवार होकर अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंची थी।

जहां सीमा हैदर ने सचिन मीना से शादी कर ली। तब से सीमा हैदर (Seema Haider) भारत में ही रह रही है। यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन से पूरी पूछताछ भी की है।

क्या सीमा हैदर को वापस जाना पड़ेगा?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत सरकार के फैसले के बाद सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान जाना पड़ेगा। आपको बता दें, सीमा हैदर बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के भारत पहुंची थी और उसका मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है। एक और तथ्य यह है कि सीमा हैदर (Seema Haider) ने भारतीय नागरिक सचिन मीना से शादी की है।

ऐसे में अगर यूपी सरकार इस मामले में सीमा हैदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराती है तो उसे बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के भारत आने की सजा हो सकती है या वापस भी भेजा जा सकता है। हालांकि सीमा हैदर ने भारतीय नागरिकता लेने की इच्छा भी जताई है।

सीमा की नागरिकता पर चल रही प्रक्रिया

वहीं इस मामले में उनके वकील सिंह का भी इसमें बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि दया याचिका पहले ही सरकार को भेजी जा चुकी है। वकील ने यह भी कहा कि सीमा (Seema Haider) अब भारत की बहू है और उसकी नागरिकता की प्रक्रिया भी चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस मामले पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि वह लगातार सरकार और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह मामला और गंभीर हो गया है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे यह 2 खिलाड़ी, IPL की शानदार फॉर्म के बाद भी गंभीर नहीं देंगे मौका

Exit mobile version