Posted inन्यूज़

बरेली में अपनी मां से मिलने आई शहनाज का पासपोर्ट हुआ गुम, अब कैसे जाएगी 48 घंटों में पाकिस्तान?

Shehnaaz Lost Her Passport
Shehnaaz lost her passport

Passport: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. वहीं, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों की जांच शुरू कर दी है. इस कार्रवाई का असर बरेली में भी दिख रहा है. यहां पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार कर उनके (Passport) की जांच की जा रही है. तो चलिए आगे जानते हैं कि पासपोर्ट गुम होने के बाद शहनाज कैसे जाएगी पाकिस्तान?

शहनाज क्यों आई थी भारत

बरेली पुलिस की जांच में पता चला है कि जिले में इस समय कुल 35 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इनमें से 34 नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं. वहीं, शहनाज शाहिद नाम की महिला मार्च में 45 दिन के वीजा पर बरेली अपने मायके बीमार मां से मिलने आई थी. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद शहनाज को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. शहनाज ने मार्च में बरेली के जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसने बताया था कि ट्रेन में उसका वीजा चोरी हो गया है. अब बरेली पुलिस ने शहनाज को बॉर्डर तक छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

Also Read: आतंकी हमले के बाद डरे आमिर खान? रातों-रात पाली हिल छोड़ने का किया फैसला

अपने देश कैसे जाएगी वापस

बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के चलते शहनाज को 6 मई से पहले भारत छोड़ने को कहा गया है. स्थानीय पुलिस ने बुधवार देर रात उन्हें देश छोड़ने का नोटिस जारी किया। उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में 35 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इनमें से सिर्फ एक महिला शॉर्ट टर्म वीजा पर थी, जिसका  पासपोर्ट भी खो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तान 5 फ़ैसलों से हारा

भारत सरकार के पांच बड़े फैसले से पकिस्तान का होश उड़ा है. इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, भारत आने वाले पाकिस्तानियों के (Passport) रद्द करना, नए वीजा जारी करने से इनकार करना, अटारी-वाघा सीमा को सील करना और दोनों देशों के उच्चायोगों के अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या कम करना शामिल है.

Also Read: सैफ अली खान से शादी के बाद कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना कपूर? सालों बाद हुआ बड़ा खुलासा

Exit mobile version