Posted inन्यूज़

शर्मनाक! अकेली नाबालिग बेटी को तखत पर बांधकर पिता ने की हैवानियत, बहन को सुनाई खौफनाक सच्चाई

Father Did Cruelty To His Daughter
Father did cruelty to his daughter

Shameful: जहाँ देखो, हर जगह हैवानियत ही है. लोग न तो खून के रिश्ते देख रहे हैं और न ही अपनों को पहचान रहे हैं. आखिरकार लोग इस हद तक गिर गए हैं कि वे अपने बच्चों को भी हवस का शिकार बना रहे हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे यूपी के इस पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बेरहमी से अपनी हवस का शिकार बनाया?

पिता ने बेटी को बनाया शिकार

Victim

यूपी के कानपुर में एक (Shameful) घटना हुई है. पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को घर में अकेला पाकर चारपाई से बांध दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की उम्र 12 साल है और उसकी बड़ी बहन ने उसकी तरफ से शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read…Shruti Narayanan: 24 की उम्र में टीवी से वेब तक का सफर – जानिए उनकी उम्र, करियर और पर्सनल लाइफ के अनसुने किस्से!

बहन से मांगी हेल्प

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित बेटी ने कहा है कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया है और जांच शुरू कर दी है. घाटमपुर के एक गांव की युवती ने बताया कि वह कानपुर में पढ़ती है. उसकी 12 वर्षीय छोटी बहन घाटमपुर के एक स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा है. उसकी छोटी बहन अपने माता-पिता और भाई के साथ घाटमपुर में अपने घर में रहती है. लड़की ने बताया कि 22 अप्रैल को उसकी छोटी बहन ने उसे फोन करके मदद मांगी।

पिता ने बेटी को नौंच खाया

बता दें की छोटी बहन ने फोन पर बताया कि 12 अप्रैल की रात जब उसकी मां और भाई अपने नाना-नानी के घर गए थे, तो उसके पिता ने उसे चारपाई से बांधकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वह बेहोश हो गई. आरोप है कि पिता ने पहले भी लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी और इस घटना के बाद भी वह लगातार प्रयास करता रहा.

पीड़िता ने आत्महत्या करने की दी धमकी

लड़की के मुताबिक, उसकी छोटी बहन ने उसे फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद लड़की ने अपनी बहन से मदद मांगी और रोते हुए कहा कि बहन अगर आप मेरी मदद नहीं करेंगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। बहन की हालत के बारे में जानकर लड़की डर गई और इसके बाद उसने घर आकर अपनी मां और भाई को इसकी जानकारी दी. लड़की ने पुलिस में जाकर अपनी छोटी बहन की ओर से शिकायत दर्ज कराई।

Also Read...गरीबी से जूझ रही इस खिलाड़ी की पत्नी बनी पोर्न स्टार, अब हर महीने कमा रही है 4 लाख रूपये

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version