Posted inक्रिकेट

Big boss 15: शमिता शेट्टी के भाई की शो में होगी बाइल्ड कॉर्ड इंट्री, बहन के साथ गेम करने वाले को सिखाएंगे सबक

शमिता शेट्टी

टीवी के सबसे बड़े और विवादित शो की बात करें तो आये हर एक दिन कोई न कोई विवाद चलता रहता है। इस शो में पल में दोस्ती तो पल में दुश्मनी देखने को मिलता है। वही इस शो से बाहर का रास्ता देखने वाले तीन कंटेस्टेंट साहिल श्रॉफ, डोनल विष्ट और विधि पांड्या बाहर जा चुके हैं। लेकिन इस शो में एक नया इंट्री होने वाला है जिसमे शमिता शेट्टी का साथ इस घर मे खुद उनके ही परिवार के सदस्य इंट्री करने वाला है।

बता दें इस शो में कोई और नही खुद उनके भाई की इंट्री होने वाली है। शमिता शेट्टी के भाई की इंट्री से पूरा गेम चेंज होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके भाई पूरा शो बाहर से ही देख लिए हैं, जिससे उनको पता चल गया है कि शमिता शेट्टी को कौन धोखा दे रहा है। आज हम आपको बताते हैं कि शमिता शेट्टी के भाई कौन हैं?

राजीव अदातिया कौन है?

शमिता शेट्टी के भाई का नाम राजीव अदातिया है। शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी की बहन है। और राजीव शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के भाई है। राजीव दोनों के राखी वाले भाई है। राजीव अदातिया की बात करें तो यह बहुत कम उम्र में ही दुनिया भर में नाम कमाए हैं। वह कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडों का चेहरा बन गए हैं। वह एक प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर के साथ-साथ सक्सेसफुल मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

राजीव अदातिया का इस शो में इंट्री करने का कारण यह है कि बिग बॉस के घर मे कम लड़ाइयां हो और जो फेक लोग है उनका चेहरा सामने आए। राजीव पूरे तैयारी के साथ बिग बॉस के घर मे इंट्री करेंगे।

दिग्गज स्टार के साथ हैं तस्वीरें

राजीव के इंस्टाग्राम की बात करें तो वह सभी दिग्गज स्टार के साथ तस्वीरे लगा चुके हैं। जिसमें उन्होंने शिल्पा शेट्टी, परिणीति चोपड़ा, रिद्धिमा कपूर साहनी, नीतू कपूर, सोनू निगम, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीरें लगा चुके हैं। राजीव के इंस्टाग्राम से पता चलता है कि वह इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं।

वहीं बिग बॉस के घर मे इस वीकेंड वार में राजीव की इंट्री होगी। वह इस शो में अपनी बहन को बहन को सपोर्ट करते दिखेंगे। और यह देखना होगा कि शमिता के पीठ पीछे जो गेम कर रहे हैं, उनको कैसे मजा चखाते हैं।

Exit mobile version