Posted inक्रिकेट

शेन वॉटसन इन 5 खिलाड़ियों को मानते हैं T 20 का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल

शेन वॉटसन इन 5 खिलाड़ियों को मानते हैं T 20 का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल

वैसे तो टी 20 को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. लेकिन क्रिकेट जगत में कई ऐसे भी गेंदबाज है जो 20-20 के इस फॉर्मेट में भी अपनी गेंदबाजी का दबदबा बनाए रखते हैं. जो अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मैच का नक्शा ही पलट देते हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन ने ऐसे 5 गेंदबाजों का चयन किया है. जिसे वह टी 20 का बेहतरीन गेंदबाज मानते हैं.

इन गेंदबाजों को मानते हैं बेस्ट


शेन वॉटसन ने दुनिया के बेस्ट 5 टी 20 गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को रखा है. आपको बता दें कि मलिंगा की शानदार यॉर्कर लेंथ की गेंद अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होता था. मलिंगा का टी 20 में अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इसके बाद वॉटसन ने नंबर 2 पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को रखा है. वॉटसन का मानना है कि अफरीदी किसी भी परिस्थिति में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.

भारत से जसप्रीत बुमरहा को जगह


इसके अलावा वॉटसन ने नंबर 3 पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा है. वॉटसन का मानना है कि बुमराह की सबसे बड़ी ताकत कम रनअप के साथ तेजी से यॉर्कर लेंथ की गेंद होती है. जिसके आगे अच्छे से अच्छे बल्लेबाज अपना विकेट खोते हुए नजर आए हैं. बुमराह ने टी 20 में अब तक कुल 191 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 237 विकेट हासिल किया है.

वेस्टइंडीज के 2 गेंदबाजों को दी जगह


वॉटसन ने सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज से 2 गेंदबाजों को जगह दी है. इसमें उन्होंने नंबर 4 पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावों को रखा है. ब्रावों की सबसे बड़ी ताकत है उनकी डेथ ओवर स्लोअर गेंद होती है. जिसे हर किसी के लिए खेलना आसान नहीं होता है. वहीं, अंतिम और नंबर 5 पर वॉटसन ने सुनील नारायण को रखा है. नारायन की स्पिन गेंदबाजी को आज तक अच्छे- अच्छे बल्लेबाज नहीं समझ पाए.

वॉटसन द्वारा चुने गए टी 20 के 5 टॉप गेंदबाज

लसिथ मलिंगा, शाहिद अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण

Exit mobile version