Posted inन्यूज़

48 लाख की नौकरी पर मारी लात, अब UPSC क्लियर करके बनी पुलिस अधिकारी, जानिए कौन हैं अंजलि विश्वकर्मा?

She-Gave-Up-A-Job-Worth-48-Lakhs-Now-She-Became-A-Police-Officer-After-Clearing-Upsc-Know-Who-Is-Anjali-Vishwakarma

Anjali Vishwakarma: हम अक्सर देखते है कि आजकल के युवा पढ़ाई करने के बाद नौकरी और अच्छे पैकेज के लिए विदेश रवाना हो जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे में स्टूडेंट्स भी होते है जो विदेशों में लाखों की नौकरी छोड़कर स्वदेश लौट आते है और देश की सेवा के लिए आईएएस और आईपीएस बनते हैं। इन्हीं में से एक हैं कानपुर की आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा। जिन्होंने विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर यूपीएससी क्लियर कर पुलिस अधिकारी बनने का फैसला किया। आइए आपको बताते है अंजली विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma) के बारे में विस्तार से…..

48 लाख की नौकरी को मारी लात

Anjali Vishwakarma

अंजलि विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma) बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज और होशियार थी, और क्लास में हमेशा फस्ट आती थीं। अंजलि इंटरमीडिएट में उत्तराखंड स्टेट में टॉपर रहीं, उनका जन्म 11 जनवरी 1993 को कानपुर में हुआ था।भले ही अंजलि कानपुर में जन्मी हो लेकिन उनकी पढ़ाई उत्तराखंड से हुई है। जिसके बाद उन्होंने ने कानपुर आईआईटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि ने ऑयल कंपनी में नौकरी की जहां उनका पैकेज 4-5 लाख रुपये महीना था। उन्होंने विदेशों में काम किया। रिपोर्ट्स की माने तो अंजली ने नार्वे, मलेशिया समेत कई देशों में काम किया और न्यूजीलैंड में नौकरी के दौरान उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनने का खयाल आया। वो कहते है न कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होतीं और अंजलि ने भी ऐसा ही कुछ किया। उन्होंने विदेशों में अपनी  48 लाख रुपए की नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।

यह भी पढ़ें: इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही मान चुकी है पति

दूसरी बार में ही पास किया यूपीएससी

आपको बता दें, अंजलि विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma) ने पहली बार साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन दुर्भाग्य से वह पहली बार इसे पास नहीं कर सकीं। लेकिन अंजली ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से तैयारी की और एक साल बाद फिर साल 2020 में फिर से यूपीएससी का एग्जाम दिया और इस बार उन्हें सफलता मिली और 158 वीं रैंक हासिल की। वो 2021 बैच की आईपीएस ऑफिसर बनीं जिन्होंने अपने 4 साल के करियर में अपनी समझदारी से कई ऐसे केस हल किए जो बहुत ही खतरनाक थे।

खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती है मात

आपको बता दें, आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा (Anjali Vishwakarma) न सिर्फ पढ़ाई में आगे थी बल्कि खूबसूरती में भी वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की हसीनाओं को मात देती है। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर बहुत सी फोटो और वीडियो हैं जिन्हें देख आप भी कहेंगे की वाह क्या नेचुरल ब्यूटी है।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित हुई भारत की नई प्लेइंग XI, करुण नायर का कटा पत्ता, राहुल और जायसवाल करेंगे ओपन

Exit mobile version