Posted inन्यूज़

जिंदा तो बच गई, मगर आज़ादी अब भी दूर? जानिए निमिषा प्रिया की सजा कैसे हुई रद्द और अब क्या होगा अंजाम

She-Survived-But-Freedom-Is-Still-Far-Away-Know-How-Nimisha-Priyas-Sentence-Was-Cancelled-And-What-Will-Happen-Now
Know how Nimisha Priya's sentence was cancelled and what will happen now

Nimisha Priya: यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है. अदालत के फ़ैसले के बाद निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी. भारत के ग्रैंड मुफ़्ती और सुन्नी नेता कंथापुरम एपी अबू बकर मुसलियार के हस्तक्षेप के बाद फांसी टाल दी गई. मंगलवार को कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि यमन में निमिषा की मौत की सज़ा पलट दी गई है। हालाँकि, भारत सरकार ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.

निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) की सज़ा पलटने की खबर को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो यमनी अधिकारियों ने निमिषा की सज़ा पलटी नहीं है, किए जा रहे सभी दावे झूठे हैं. भारत और यमन सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि निमिषा प्रिया मामले में आगे क्या होगा?

किसने सजा पलटने का दावा किया?

Nimisha Priya

भारत के ग्रैंड मुफ़्ती और सुन्नी नेता कंथापुरम एपी अबू बकर मुसलियार ने यमन के धार्मिक नेताओं से बातचीत की, जिसके बाद मौत की सज़ा कुछ दिनों के लिए टाल दी गई. ग्रैंड मुफ़्ती के कार्यालय ने दावा किया है कि यमन ने निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) की मौत की सज़ा को पलट दिया है. इस संबंध में सना में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया.

Also Read…ब्रा के अंदर छिपाए थे 2 जिंदा कछुए, जब एयरपोर्ट पर चेकिंग हुई तो सच्चाई जानकर अधिकारियों के भी उड़ गए होश

सरकार का फैसला

भारत सरकार भी लंबे समय से इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. सज़ा पलटने के दावे पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में साफ़ है कि अब तक निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) की मौत की सज़ा पलटी नहीं जा सकी है. अब देखना यह है कि सरकार इस मामले पर फैल रही अफवाहों पर अपना बयान कब जारी करती है.

जानें क्या है पूरा मामला?

केरल के पलक्कड़ की निवासी निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) 2008 में नर्स के रूप में यमन गई थीं. यहाँ पहुँचने के बाद निमिशा ने कई अस्पतालों में काम किया। साल 2015 में निमिशा ने यमन के ही तलाल अब्दो महदी के साथ मिलकर एक मेडिकल क्लिनिक शुरू किया. दो साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे.

साल 2017 में निमिषा के नागपुर महदी का शव एक वॉटर टैंक में मिला था. आरोप है कि निमिषा ने नींद की दवा का ओवरडोज़ दिया था. हत्या के एक महीने बाद निमिषा प्रिया को यमन-सऊदी अरब सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया था. 2020 में सना की एक अदालत ने निमिषा को मौत की सज़ा सुनाई। 2023 में यमन के सुप्रीम कोर्ट ने भी इस सज़ा को बरकरार रखा। फ़िलहाल निमिषा प्रिया सना जेल में बंद हैं.

Also Read…कौन हैं 19 साल की दिव्या देशमुख? शतरंज की बनी वर्ल्ड चैंपियन, जानें कितनी है नेटवर्थ और कौन है उनका बॉयफ्रेंड 

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version