Posted inन्यूज़

पति को मारकर पहुंची जेल, जहां फिर हुआ इश्क, बाहर निकलते ही ससुर को उतारा मौत के घाट, ये है खूंखार बहू ‘बबली’ की हैरान कर देने वाली कहानी!

She Went To Jail After Killing Her Husband, Then Fell In Love, Killed Her Father-In-Law As Soon As She Came Out
She went to jail after killing her husband, then fell in love, killed her father-in-law as soon as she came out

Killed: आगरा के बमरौली कटारा में एक बुजुर्ग की हत्या (Killed) कर शव खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर को किसी बहाने से बुलाया और गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. बहू पहले भी अपने पति की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है. तब भी प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

बाजरे के खेत में मिला शव

Dead Body Found In Millet Field

घटना बमरौली कटारा थाना क्षेत्र के महल बादशाही गांव की है. डीसीपी पश्चिमी क्षेत्र अली अब्बास ने बताया कि गांव के प्रेम सिंह ने गुरुवार सुबह 8 बजे पुलिस को फोन करके बताया कि बाजरे के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. पुलिस वहाँ पहुँची. चूँकि मृतक गाँव का नहीं था, इसलिए आस-पास के थानों को सूचना दे दी गई.

Also Read…एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फिक्स, सूर्या, गिल, संजू, हार्दिक…..

मृतक की हुई पहचान

इस पर एत्मादपुर के अगवार गाँव की रहने वाली मुन्नी देवी आ गईं. उन्होंने मृतक की पहचान अपने पति राजवीर सिंह (70) के रूप में की। मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे हरिओम की 6 साल पहले हत्या (Killed) कर दी गई थी. इस मामले में उनकी बहू बबली जेल गई थी. वह 5 साल 4 महीने जेल में रही. 11 महीने पहले ही रिहा हुई है. बहू का महल बादशाही निवासी प्रेम सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी वजह से उसने अपने पति की हत्या कर दी. उसकी दो पोतियाँ हैं. वह पिछले दो महीने से अपनी दोनों बेटियों के साथ दिगनेर इलाके में रह रही थी.

पुलिस को दी खबर

Daughter-In-Law Killed Her Father-In-Law With Her Lover Threw Dead Body In The Field

पति राजवीर चाहता था कि उसकी बहू दोनों पोतियों को ससुराल छोड़ दे ताकि उनकी परवरिश ठीक से हो सके. लेकिन बबली तैयार नहीं थी. उसने बुधवार दोपहर अपने पति राजवीर को फोन किया और कहा कि वह बात करना चाहती है ताकि विवाद सुलझ सके. वह तैयार हो गया. उस समय वह घर पर खाना खा रहा था. वह घर से निकला. उसके बाद वापस नहीं लौटा. पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी गई.

क्या है पूरा मामला?

डीसीपी ने बताया कि आरोपी प्रेम सिंह पुराना अपराधी है. 2016 में थाना डौकी से बलात्कार के एक मामले में जेल गया था. वह जमानत पर बाहर आया था. उसने अवैध संबंधों के चलते फिरोजाबाद में एक अन्य महिला के पति की हत्या (Killed) कर दी थी. फिर उसे फिर से जेल भेज दिया गया. उसके परिवार के कुछ सदस्य भी जेल में हैं. वह कुछ समय बाद जेल से बाहर आ गया. वह अपने रिश्तेदारों से मिलने जाता रहता था. तभी उसकी मुलाक़ात फ़िरोज़ाबाद की एक आरोपी महिला से हुई. उस समय बबली भी जेल में थी.

महिला और बबली के बीच दोस्ती थी. बबली अपने पति की हत्या के आरोप में जेल गई थी. इस वजह से उसका परिवार उसका साथ नहीं दे रहा था. उसने ज़मानत के लिए एक महिला से बात की. महिला ने प्रेम सिंह से कहा कि वह उससे शादी कर सकता है. प्रेम सिंह की कोई पत्नी नहीं है. उसने 11 महीने पहले बबली की ज़मानत करवा दी थी।

Also Read…मां ने 2 बच्चों के बाप से रचाई शादी, लेकिन बेटी है कृष्ण भक्त, ISKCON मंदिर में लिए सात फेरे, पहचाना कौन?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version