Khatushyam Temple : राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) में लाखों लोग रोज दर्शन के लिए आते है। इसके लिए वहां प्रशासन की मुस्तैदी रहती है। लेकिन वहां कल जो हुआ उसके बाद पुलिस व्यवस्था और प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए है।
दरअसल वहां के दुकानदारों ने कुछ श्रद्धालुओं के साथ इस कदर मारपीट की, कि इसका वीडियो वायरल हो गया।
मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला
दरअसल मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु एक दुकान में घुस गए तो मामला इतना बढ़ गया कि खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) के आसपास लाठीचार्ज शुरू हो गया। श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए।
श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने उन्हें लाठियों से जमकर पीटा। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें भी लाठियों से मारने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। महिलाओं ने चोटों के निशान भी दिखाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो देखना कितना शर्मनाक/भयावह है !
देश-दुनिया में प्रसिद्ध राजस्थान के खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा गया
जिसमें महिलाएं भी शामिल थी, वहाँ के दुकानदार गुंडों ने ये सब हरकत की
सोचिए राजस्थान में कानून का कितना डर है !pic.twitter.com/53C5cixKb0
— Nigar Parveen (@NigarNawab) July 11, 2025
आपको बता दें कि यह मारपीट बीच सड़क पर हुई और इसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। जिसे अब सोशल मीडिया पर हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
इस मारपीट से कई खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) के श्रद्धालु डरकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में लोगों का शोर और चीख-पुकार सुनाई दे रही है। पीड़ितों का कहना है कि वह बारिश की वजह से दूकान में बचाव के लिए गए थे लेकिन तभी दुकानदार ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं पर भी बरसाए डंडे
यह घटना खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) के पास सड़क पर हुई। इस घटना पर कई लोगों ने रोष जताया है। लोगों का कहना है कि यह दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है और कुछ लोगों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
एक श्रद्धालु निखिल ने बताया कि दुकानदार ने न केवल पुरुषों की पिटाई की, बल्कि उनके साथ आई महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। महिलाओं पर भी जमकर लाठियाँ बरसाई गईं। उनके मुताबिक, महिलाओं का मंगलसूत्र और सोने की चेन तक तोड़ दी गई। एक महिला ने आत्मरक्षा में लाठी उठाई और दुकानदार पर जवाबी हमला भी किया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े 4 आरोपी
श्रद्धालुओं का आरोप है कि दुकानदारों ने बिना उकसावे के हमला किया। जबकि दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु बिना अनुमति के दुकान में घुसे और हंगामा किया। खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में चौमूं निवासी मांगीलाल, सवाई माधोपुर निवासी मेघराज, इटावा निवासी राजकुमार और खंडेलसर निवासी राकेश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट से किया संन्यास का फैसला