Posted inन्यूज़

शराबी भाई से तंग आ चुकी थी बहन, 10,000 रुपये में दी सुपारी,रस्सी से गला घोंटकर नदी में फेंका शव!

Sister-Killed-Brother-Because-He-Was-Drinker

Sister Killed Brother : रक्षाबन्धन का त्यौहार पास आ रहा है। वहीं इस बीच एक बहन ने भाई के साथ कुछ ऐसा कर दिया जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। राखी के पवित्र त्यौहार से पहले ही एक बहन (Sister Killed Brother) ने अपने भाई का हत्या करवा दी है। इस खौफनाक खबर को सुनकर हर कोई हैरान है। हर कोई जानना चाहता है कि ऐसी क्या रंजिश थी जिसके चलते एक बहन ने भाई के साथ इतना घिनौना काम कर दिया।

भाई की बहन ने करवाई हत्या

एमपी के सिंगरौली से यही दर्दनाक घटना सामने आई है। यहाँ पर तीन दिन से लापता एक शख्स का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद उसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी। इसके बाद उसका भाई उसकी शिनाख्त करने आया था। मृतक का नाम लाल बहादुर सिंह गोड़ था। वहीं उसकी शिनाख्त करने आए भाई शिव प्रताप ने अपनी ही बहन पर हत्या (Sister Killed Brother) का आरोप लगाया था। फूलमती पर हत्या का संदेह व्यक्त किया क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि मृतक के घर पर दो युवक रुके थे और लाल बहादुर के लापता होने के बाद से दोनों लापता है।

इस कारण से की थी बहन ने भाई की हत्या

भाई द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने बहन फूलमती से पूछताछ की तो वह पहले तो गुमराह करती रही। लेकिन आखिरकार पुलिस ने उससे सच उगलवा लिया। बहन (Sister Killed Brother) ने बताया कि मृतक शराब और गांजे का आदी था। वह घर में अपनी मां और बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। तंग आकर उसने दो लोगों को 10,000 रुपये में हत्या की सुपारी दे दी। आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर गोपद नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने किया आरोपी बहन को गिरफ्तार

पुलिस ने पैसों के लिए हत्या (Sister Killed Brother) करने वाली आरोपी बहन और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आगे की जांच चल रही है। पुलिस इस मामले को हर एंगल से सुलझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के मामले में आरोपी बहन के साथ दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए है। आगे की प्रक्रिया जारी है।

कैसे हुए मामले का खुलासा?

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगरौली की नदी के पास बोरे में बंद एक लाश मिली थी। इस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। जहां इस व्यक्ति की मौत, हत्या बताई गई थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। तभी एक लापता व्यक्ति की शिकायत थाने में दर्ज हुई थी। जब शिनाख्त की गई तो वही लापता पुरुष मृतक निकला था।

यह भी पढ़ें : बहन का ऐसा रूप कभी नहीं देखा, रक्षाबंधन से पहले कंबल में लपेटकर कर दी भाई की हत्या, वजह जानकर कांप उठे लोग

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version