Posted inन्यूज़

150 साल से जमीन में दबा था आदमी, जब बाहर आया तो मच गया हंगामा, देखकर लोगों के उड़ गए होश

150 साल से जमीन में दबा था आदमी, जब बाहर आया तो मच गया हंगामा, देखकर लोगों के उड़ गए होश

Skeleton Found: इतिहास अपने आप में बहुत कुछ समेटे हुआ है। आए दिन इसके कुछ रोचक सबूत सामने आ ही जाते हैं। जिस वजह से इतिहासकारों को उस दौर के बारे में अपनी राय बदलने तक के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला इजरायल से सामने आया। जहां पुरानी कब्र की खुदाई के बाद मिले कंकाल की पड़ताल करने के बाद होश उड़ गए।

बता दें कि उन्हें 3 साल पहले 1500 साल का एक कंकाल (Skeleton Found) मिला जो जंजीरों में जकड़ा हुआ था। जिसे देखकर लोग अंदाजा लगाने लगे कि ये किसी पुरुष का कंकाल होगा, लेकिन जब वैज्ञानिकों ने इस कंकाल के टुकड़ों की गहराई से जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

जंजीरों में जकड़ा हुआ मिला कंकाल

Skeleton Found

कहा जाता है कि उस दौर में पुरुष खुद को जंजीरों से जकड़वा कर दफनाने की प्रक्रिया करवाया करते थे। इस तरह के लोग खास तरह की धार्मिक परंपरा के तहत जीवन के तमाम सुखों को छोड़कर उच्च आध्यात्मिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए त्याग वाला तपस्वी जीवन अपना लेते थे। इस कंकाल को देखने के बाद वैज्ञानिकों ने मान लिया था कि ये किसी पुरुष का कंकाल है।

हालांकि इसे लेकर अब जो बातें सामने आई है, उससे लोगों की सोच पूरी तरीके से बदल चुकी है। कंकाल (Skeleton Found) की जांच में पाया गया कि ये किसी पुरुष का नहीं बल्कि महिला का है।

महिलाओं ने अपनाई ये परंपरा

Skeleton Found

बता दें कि महिला के शरीर पर जंजीर को किसी सजा या जुल्म के तहत नहीं बाधा गया था। बल्कि उसने ये जंजीर खुद ही पहनी थी। महिला ने इस तरह का त्याग और तपस्वी के रास्ते को अपनाया था। उसने उसी की तरह खुद को जंजीरों में बंधवाने की परंपरा अपनाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये त्याग और तपस्या का एक तरीका था।

इसे लेकर इतिहासकार बताते हैं कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद रोमन साम्राज्य में महिलाएं तपस्वी जीवन (Skeleton Found) के लिए ऐसा ही कुछ करती थी और चौथी सदी में इस प्रक्रिया में कुछ इसमें खास इजाफा देखने को मिला था।

केएल राहुल के खिलाफ उतरे अमित मिश्रा, संजीव गोयनका को सपोर्ट करते हुए कह डाली खून खौलने वाली बात

पुरुषों में प्रचलित हैं ये परंपरा

Skeleton Found

इतिहासकार बताते हैं कि लोग जीवन के अंतिम समय में खाना-पीना छोड़कर उपवास रखते थे और तमाम तरह के शारीरिक सुखों का त्याग कर देते थे। ऐसा करने पर उन्हें ऐसा लगता था कि मृत्यु के बाद उन्हें भगवान अपने पास बुला लेंगे। सीधे शब्दों में कहे तो लोग इसे मोक्ष पाने का एक रास्ता मानते थे। इस पर मुद्दे को लेकर द जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजिकल साइंस में छपी रिपोर्ट की माने तो इस तरह से खुद को जंजीरों में बांधने की परंपरा को पहले पुरुष अपनाते थे और इसके बारे में कई दस्तावेजों में लिखा भी गया है।

जिसके बाद इस परंपरा को महिलाएं भी अपनाने लगी। फिलहाल अगर इस कंकाल (Skeleton Found) की बात की जाए तो शोधकर्ताओं ने बताया कि इस महिला की जंजीरों में बहुत ही सम्मान के सा दफनाया गया था। जो अब के लोगों को काफी ज्यादा हैरान कर रही है।

ये भी पढ़ें: ‘और बच्चे होंगे..’ 54 की उम्र में पांचवे बच्चे का बाप बनना चाहते हैं सैफ अली खान, करीना भी हैं तैयार…..

Exit mobile version