Posted inन्यूज़

बाज़ की नज़र और बम जैसा वार! भारत का ‘Striker’ ड्रोन बना पाकिस्तान की सरहद पर उड़ता कहर

Skystriker-Drone-Creates-Havoc-For-Pakistan

Skystriker Drone : पहलगाम आतंकी हमले का जवाब जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दिया, तो पाकिस्तान पर कहर बनकर बरसे देसी आत्मघाती स्काईस्ट्राइकर ड्रोन (Skystriker Drone) बेंगलुरु में बने इस ड्रोन ने PoK और सीमा पार मौजूद आतंकी शिविरों को चंद सेकंड में ध्वस्त कर दिया। धमाकों से इलाका थर्रा उठा और पाकिस्तानी चेक पोस्ट धुएं में तब्दील हो गए। यह ड्रोन दुश्मन को चुपचाप और सटीक वार से खत्म करने में माहिर है।

Skystriker Drone पाकिस्तान पर पड़ा भारी

स्काईस्ट्राइकर ड्रोन (Skystriker Drone) का निर्माण बेंगलुरु की अल्फा डिज़ाइन टेक्नोलॉजीज ने इजरायल की एल्बिट सिस्टम्स के साथ मिलकर किया है। यह लंबी रेंज और भारी पेलोड (5 से 10 किलो) तक विस्फोटक ले जाकर 100 किलोमीटर दूर लक्ष्य को चुपचाप निशाना बनाता है।

Skystriker Drone की सबसे बड़ी ताकत है इसकी चुपचाप उड़ान और अचूक वार। यह दुश्मन को भनक तक नहीं लगने देता और अगले ही पल टारगेट ध्वस्त कर देता है। ऑपरेशन सिंदूर में इसका हर वार दुश्मन के दिल तक जाकर फटा।

यह भी पढ़ें-भारत ने चटाई धूल, BLA ने मचाया हाहाकार! पाक सेना चेकपोस्ट छोड़कर हुई फरार!

 मजबूत हुआ भारत का स्ट्राइकिंग फोर्स

भारतीय सेना 2021 से ही इस देसी ड्रोन की तैनाती कर रही है। बालाकोट हमले के बाद जब सेना ने आत्मघाती ड्रोनों की ज़रूरत महसूस की, तभी से स्काईस्ट्राइकर ड्रोन (Skystriker Drone) जैसे सिस्टम को तेज़ी से शामिल किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर में स्काईस्ट्राइकर ड्रोन (Skystriker Drone) का असर इतना जबरदस्त रहा कि पाकिस्तान को हर दिशा से झटका लगा उसके लॉन्च पैड्स, चेक पोस्ट और आतंकी ढांचे सब धराशायी हो गए।

स्काईस्ट्राइकर ड्रोन (Skystriker Drone) भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता की उड़ान है। बेंगलुरु में बना यह ड्रोन अब विदेशी विकल्पों को पछाड़कर भारत की पहली पसंद बन गया है। यह न सिर्फ सस्ता है, बल्कि पूरी तरह भारत की ज़रूरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है।

भारत का संदेश साफ-अब वार दमदार होगा

स्काईस्ट्राइकर ड्रोन (Skystriker Drone) ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब सिर्फ डिफेंस नहीं करता, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में घुसकर हमला भी करता है। ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने दिखा दिया है कि अब तकनीक, ताकत और टाइमिंग- तीनों में भारत अव्वल है।

Skystriker Drone अब भारतीय सेना की स्ट्राइकिंग यूनिट का अहम हिस्सा बन चुका है। सीमावर्ती इलाकों में तैनात इस तकनीक ने सर्जिकल स्ट्राइक से भी तेज और सटीक विकल्प पेश किया है। अब आतंकी ठिकानों पर दबाव बनाए रखना और उन्हें खत्म करना आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें-Watch : पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम! भारतीय सेना ने उड़ाए PAK चेक पोस्ट, आतंकी लॉन्च पैड तबाह!

Exit mobile version