Posted inन्यूज़

हमीरपुर में रहस्य या श्राप? एक ही लड़की को 1 साल में 7 बार काटा सांप, अब सपनों में भी दिखते हैं नाग

Snake-Bitten-A-Girl-7-Times-In-A-Year

Snake Bitten : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल की लड़की को एक साल के अंदर 7 बार सांप ने काटा (Snake Bitten) है। इतना ही नहीं लड़की को काटने के बाद सांप अचानक गायब हो जाता है।

जब लड़की को बार-बार सांप काटता है तो उसके परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं। लड़की के साथ हो रही यह अजीबोगरीब घटना पूरे गांव और जिले में चर्चा का विषय बन गई है कि आखिर सांप लड़की को बार-बार क्यों काट रहा है?

सांप ने सालभर में लड़की को 7 बार काटा

दरअसल, पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव का है। भवानीदीन सैनी की 16 साल की बेटी डॉली को एक साल के अंदर 7 बार सांप ने काटा है, इस खबर से गांव में सनसनी फैल गई है। पीड़िता डॉली और उसके परिजनों का कहना है कि डॉली सांप को देखती है और वह उसे बार-बार काटता (Snake Bitten) है। उसे सपने में भी सांप दिखाई देता है।

सांप काटने के बाद भी लड़की रहती है ठीक

सूत्रों के मुताबिक जब भी सांप किशोरी को काटता है तो उसे शरीर में तेज दर्द और कमजोरी महसूस होती है। सांप के काटने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले जाते है। जहां डॉक्टर इसे सांप के काटने का मामला मानते हैं। इलाज के बाद किशोरी की तबियत फिर से ठीक हो जाती है, लेकिन हर बार यही घटना होने से परिजनों के मन में एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है यह सांप (Snake Bitten) उसे बार-बार क्यों काट रहा है?

लड़की को सपने में भी दिखाई देता है सांप

इस मामले में रोचक बात यह है कि डॉली को सपने में भी सांप दिखाई देते हैं और वहीं सांप उसे बार-बार काटता है। उसने बताया कि सांप के डर से वह अपनी बहन के घर या ससुराल गई थी, लेकिन वहां भी उसे सांप ने काट लिया, जिससे वह अपने घर वापस आ गई और डरी हुई है।

लोग पूर्वजन्म से बता रहे है इस घटना का संबंध


दूसरी ओर पीड़िता के पिता ईश चंद ने बताया कि डॉली की उंगलियों पर सांप के काटने के निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर बार जब डॉली को सांप काटता (Snake Bitten) है तो उसकी तबीयत काफी बिगड़ जाती है। लेकिन समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो जाती है।

गांव के लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं, कोई इसे प्राकृतिक आपदा मान रहा है तो कोई इसे पूर्वजन्म से जोड़ रहा है।

जानिए इस घटना पर क्या बोले डॉक्टर्स

सीएचसी प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सात बार सांप काटने के बाद किसी का बचना संभव नहीं है। अगर किसी को सांप काट (Snake Bitten) ले तो वह टोने-टोटके के चक्कर में ना पड़े और बच्ची को सीधे अस्पताल ले जाए।

जहां पर उसे पर्याप्त रूप से ऑपरेट किया जाएगा। बच्ची के परिजन मंगलवार को कमजोरी महसूस होने पर उसका इलाज कराने अस्पताल आए थे। अब मामले की सच्चाई जो भी हो, यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : बिहार में सांप ने 2 बार डंसा, तो बदले की भावना से युवक ने सांप को 3 बार दांत से कांटा, फिर………

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version